×

Azamgarh News: नीलगाय बचाने में अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकराई, दो युवक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Azamgarh News: मेहनगर-जाफरपुर से बिंद्रा बाजार की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी नील गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

Shravan Kumar
Published on: 13 July 2025 5:25 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार-मेहनगर मार्ग पर मंगरवा रायपुर के चेवारिया के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें दो युवक की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मेहनगर-जाफरपुर से बिंद्रा बाजार की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी नील गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो में सवार मुनीब यादव (22 वर्ष, पुत्र छोटे लाल यादव, निवासी कुट्टू परशुरामपुर) और गोविंद यादव (22 वर्ष, पुत्र शंकर, निवासी नगरइयाँ जहानपुर) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, दो अन्य सवार, संतोष (28 वर्ष, पुत्र रामराज, निवासी नगरइयाँ जहानपुर) और बबलू (20 वर्ष, पुत्र राम अवतार, निवासी रसूलपुर माफी) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण नील गाय को बचाने का प्रयास था, जिसके चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया। मृतक मुनीब यादव की शादी को अभी केवल 11 महीने ही हुए थे, जिससे उनके परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!