×

Hapur News: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे दोनों गाड़ियों के सवार, स्कॉर्पियो डिवाइडर पार कर सड़क से नीचे गिरी

Hapur News: हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में जाकर सड़क से नीचे गिर गई, जबकि एक अन्य टाटा हेक्सा वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

Avnish Pal
Published on: 8 July 2025 7:52 PM IST
Two vehicles collided Scorpio falling off the road
X

सड़क हादसे में स्कॉर्पियो डिवाइडर पार कर सड़क से नीचे गिरी (Photo- Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित धनोरा कट के पास मंगलवार को दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में जाकर सड़क से नीचे गिर गई, जबकि एक अन्य टाटा हेक्सा वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि दोनों गाड़ियों में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। मामूली रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह रहा पूरा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो (UP15EQ2456) हापुड़ की ओर से मेरठ जा रही थी। इस गाड़ी में चालक कामरान पुत्र चांद, मालिक नदीम फारूक (उम्र 40 वर्ष निवासी हाजीपुर, थाना लोहिया नगर, मेरठ), फरहान पुत्र नवाब, मेहताब पुत्र इकलाख तथा आरिफ पुत्र फुरकान सवार थे। ये सभी लोग सिकंदराबाद से मेरठ जा रहे थे।दूसरी ओर, सफेद रंग की टाटा हेक्सा (UP82AD4067) में चालक प्रमोद पुत्र राम, प्रदीप कुमार पुत्र सुशील कुमार जैन, मुकेश पुत्र महेंद्र जैन, अरुण जैन पुत्र देवेंद्र जैन व बीना जैन पत्नी स्वर्गीय अनिल जैन सवार थे। ये लोग एटा से सहारनपुर जा रहे थे, जहां वे अपने बहनोई के घर मिलने जा रहे थे।


घटना उस समय हुई जब धनोरा कट के पास टाटा हेक्सा के दाहिने वाला टायर में अचानक फट गया। टायर फटते ही गाड़ी थोड़ी असंतुलित हुई, और पीछे से आ रही स्कॉर्पियो के चालक ने आपातकाल में ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाते ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई, डिवाइडर से टकराकर रोड क्रॉस करते हुए दूसरी ओर गिर गई। हादसे में स्कॉर्पियो को भारी नुकसान हुआ, वहीं टाटा हेक्सा की भी दाहिनी साइड क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों गाड़ियों में बैठे लोगों को मामूली चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। कुछ ही देर में यातायात सामान्य कर दिया गया।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध मे थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि, सड़क दुर्घटना मे घायलों को गंभीर चोट नही आई हैं। मामूली रूप से घायलों का अस्पताल मे इलाज कराया जा रहा हैं, दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु करा दिया गया हैं। अभी किसी भी वाहन से चालक से तहरीर प्राप्त नही हुई। तहरीर मिलने वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story