×

Amethi News: अमेठी में ओवर स्पीड कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

Amethi News: मोहन गंज थाना क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली हाइवे पर अलई पुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 10 July 2025 4:30 PM IST
car hit Bike Two youths Died Road Accident News in Hindi
X

अमेठी में ओवर स्पीड कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत (Photo- Newstrack)

Amethi News: अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में बृहस्पतिवार को रायबरेली अयोध्या हाइवे पर एक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें दो युवकों की दर्द नाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज जांच में जुट गई है।

कार ने बाइक में मारी टक्कर

जिले के मोहन गंज थाना क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली हाइवे पर अलई पुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकाश दीप रैदास 23 पुत्र राजकुमार निवासी अस्था मजरे दामापुर थाना मलवा फतेहपुर एवं सर्वेश कन्नौजिया 25 पुत्र रामसनेही फतेहपुर के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पूरे मामले में थानाध्यक्ष मोहन गंज राकेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृतक दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story