TRENDING TAGS :
Azamgarh News: पुलिस अधीक्षक ने गंभीर शिकायत मिलने पर दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
Azamgarh News: निलंबित हुए पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई एकतरफा और गलत है। उनके अनुसार, जो भी सबूत पेश किए गए हैं, वे झूठे हैं इसको तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया हैं।
Azamgarh News
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव मे अवैध असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अधीक्षक हेमराज मीना ने इसकी जांच निज़ामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी हेमराज मीना ने एसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।
विदित है कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव में असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई देने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए अन्य थानों से पुलिस बल बुलाया गया। जांच के लिए भेजे गए सब-इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय, हेड कांस्टेबल राकेश तिवारी और सौरभ पाल ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर निज़ामाबाद थाना लाकर प्रभारी निरीक्षक को सौंपा।
घटना के 24 दिन बाद पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र भेजा गया, जिसमें गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों पर मोबाइल के माध्यम से धन लेने और अन्य सामान हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए। इसके साथ ही एक वीडियो और वायस रिकॉर्डिंग भी पुलिस अधीक्षक को साैंपा गया। इसे जांच के बाद सत्य मानते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
निलंबित हुए पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई एकतरफा और गलत है। उनके अनुसार, जो भी सबूत पेश किए गए हैं, वे झूठे हैं इसको तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया हैं। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है और आरोपों की पुष्टि के लिए तकनीकी और गवाहों के माध्यम से जांच की जा रही है।इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि यह लोग किसी आदमी को तमंचे के साथ पकड़ कर ले आए थे। फिर उसे छोड़ दिया और पैसे की मांग कर रहे थे। जांच में पुष्टि होने पर इन्हें निलंबित किया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge