Azamgarh News: आईएमए के शपथ ग्रहण में पदाधिकारियों ने कहा- 'आपात स्थिति में हम लोग देंगे योगदान'

Azamgarh News | IMA | Azamgarh News in Hindi | Uttar Pradesh News Today | Latest Update in Hindi | News Track Hindi News | UP Ka Taaza Samachar in Hindi

Shravan Kumar
Published on: 8 May 2025 7:56 PM IST
IMA office bearers say We will contribute in case of emergency
X

 आईएमए के शपथ ग्रहण में पदाधिकारियों ने कहा- 'आपात स्थिति में हम लोग देंगे योगदान' (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की आजमगढ़ शाखा के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सिधारी स्थित ग्लोबल रिट्रीट लॉन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चिकित्सकों, गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. निर्मल श्रीवास्तव और सचिव डॉ. अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह सहित पूरी कार्यकारिणी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने आईएमए की भूमिका को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बताते हुए नए पदाधिकारियों को शुभकामनाए दीं।


नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. निर्मल श्रीवास्तव ने चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता, सेवा और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आईएमए के उद्देश्यों को प्राथमिकता पर रखकर कार्य किया जाएगा।

युद्ध जैसी स्थिति आईएमए अपना योगदान देंगे

आईएमए के मीडिया प्रभारी प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सुभाष सिंह ने कहा कि आईएमए के सदस्य देश के हर आपात स्थिति में लोगों की सेवा करने के लिए तैयार रहेंगे। अगर युद्ध जैसी स्थिति आती है तो देश की सेवा के लिए जिस भी स्तर पर आवश्यकता पड़ेगी जनपद के चिकित्सक अपना योगदान देंगे।

नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में जनपद के चिकित्सक उपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वी राव, डॉ जावेद अहमद, डॉ एके राय, डॉ स्वस्ति सिंह डॉक्टर शहाबुद्दीन, डॉ अनूप सिंह, डॉ शिप्रा सिंह,डॉ अमीर आलम, डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ धीरज पाटिल, डॉ. प्रशांत सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story