Azamgarh News : नौ सूत्रीय मांगपत्र के साथ नगर विकास मंत्री से मिला सभासद एसोसिएशन

Azamgarh News: प्रदेश सभासद एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी नौ मांगों को लेकर नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मिला।

Shravan Kumar
Published on: 6 May 2025 7:04 PM IST
Azamgarh News
X

Councillor association meet Urban Development Minister with demands letter (Social media)

Azamgarh News: आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला योजना समिति सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को नरौली तिराहा पर स्वागत व अभिनंदन करते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा।

ये है मांगे

  • एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने कहा कि नगरीय व्यवस्था को सुधारने के लिए सभासदो के अधिकारों में इजाफा करना होगा, तभी व अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके घर-घर विकास पहुंचा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभासदों को वार्षिक विकास निधि पैतीस लाख रूपये निर्धारित की जाये।
  • प्रदेश के सभासदों को प्रतिमाह पन्द्रह हजार रूपया मानदेय दिया जाये, प्रदेश के निकायों में मेयर व चेयर मैन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लागू किया जाये।प्रदेश के नगर निकाय में डिप्टी मेयर उपाध्यक्ष, वाईस चेयर मैन का पद बहाल किया जाये।
  • प्रदेश के सभासद का आकस्मिक निधन होने पर उनके परिवार के आश्रित को पचास लाख रूपये का तत्काल अहेतु आर्थिक सहायता शासन द्वारा प्रदान किया जाये।
  • नरौली वार्ड के सभासद सन्तोष चौहान ने कहा सभासदों को जनता के कार्य से अपने जिला मुख्यालय में आने और जाने हेतु रोडवेज व रेल का निःशुल्क पास पूरे 5 वर्ष तक दिया जाए, प्रदेश के सभासदों को अपने निकाय के सहायक अभियंता को विकास कार्य हेतु आगणन (स्टीमेट) बनाने हेतु सीधा आदेश देने का अधिकार प्राप्त होना चाहिए।
  • आउट सोर्सिंग कर्मचारी के चयन में निकाय के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी के साथ सभासदों को भी शामिल किया जाये, एक लाख रूपए तक का विकास कार्य हेतु सभासदों को स्वतंत्र अधिकार मिले जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष का कोई हस्तक्षेप न रहे।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद विजय यादव, महताब कुरैशी, मिथुन निषाद, विशाल श्रीवास्तव, शेखर चौधरी, अनूप श्रीवास्तव, बिलरियागंज सभासद दीपेंद्र यादव, राम मिलन यादव, दुर्गेश यादव, अभिषेक राय बंटी मनमोहन राय सन्तोष श्रीवास्तव मोनू विश्वकर्मा लड्डू मिश्रा रजनीश राय आदि सभासद मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story