Baghpat News: वर्मा नर्सिंग होम में बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया

Baghpat News: बागपत के वर्मा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बच्चे की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और प्रदर्शन किया। पुलिस जांच में जुटी।

Paras Jain
Published on: 25 Oct 2025 2:21 PM IST
Baghpat News: वर्मा नर्सिंग होम में बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया
X

Baghpat News

Baghpat News: बागपत जनपद के बड़ौत कस्बे में स्थित गांधी रोड के वर्मा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। मामला बढ़ने पर पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार बड़का गांव निवासी सुमित अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए वर्मा नर्सिंग होम लेकर आया था, जहां बच्चे का इलाज बच्चे रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र मलिक की निगरानी में चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल में मौजूद नर्स और स्टाफ पूरी तरह अनट्रेंड थे और उन्होंने बच्चे की स्थिति को सही तरीके से न डॉक्टर को बताया और न ही समय पर उचित उपचार किया।इससे बच्चे की हालत बिगड़ती चली गई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए गंभीर स्थिति में भी मेडिकल स्टोर से दवा मंगाने के लिए कंपाउंडर को भेजा और समय पर उचित इलाज नहीं दिया।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चे की मौत हो जाने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने शव को देने में आनाकानी की और कहा कि पहले पूरा बिल भुगतान किया जाए, तभी बच्चे का शव सौंपा जाएगा। इस बात से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, परिजन डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

इस दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से मीडिया के सामने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। बच्चे के परिजन सुमित ने कहा कि हम अपने बच्चे को बेहतर इलाज की उम्मीद में अस्पताल लाए थे, लेकिन यहां लापरवाही और बिना अनुभव वाले स्टाफ ने हमारे बच्चे की जान ले ली। हम इस अस्पताल और जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!