Baghpat Triple Murder Case: मौलवी से नाराज़ दो नाबालिग छात्रों ने इमाम की पत्नी-बेटियों की हत्या की

Baghpat Triple Murder Case: बागपत जिले के गांगनौली गांव में हुई तिहरी हत्या का पुलिस ने छह घंटे में खुलासा कर दिया। मौलवी की पिटाई से नाराज़ दो नाबालिग छात्रों ने इमाम की पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े व छुरी से हत्या कर दी थी।

Paras Jain
Published on: 12 Oct 2025 8:17 AM IST
Baghpat Triple Murder Case: मौलवी से नाराज़ दो नाबालिग छात्रों ने इमाम की पत्नी-बेटियों की हत्या की
X

Baghpat Triple Murder Case

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले को दहला देने वाले गांगनौली तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि इस वारदात को किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि मौलवी के दो नाबालिग छात्रों ने ही अंजाम दिया था। दोनों ने मौलवी द्वारा की गई पिटाई से नाराज़ होकर उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या कर दी।

यह दिल दहला देने वाली वारदात दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव स्थित बड़ी मस्जिद में शनिवार दोपहर हुई थी। शनिवार को तीनों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतकों की पहचान इसराना (30 वर्ष), उसकी पांच वर्षीय बेटी सोफिया और दो वर्षीय बेटी सुमैया के रूप में हुई थी। घटना के समय इमाम इब्राहिम सहारनपुर जनपद के देवबंद गया हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ विजय कुमार सहित पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी मेरठ कलानिधि नेथानी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और तत्काल सात टीमों का गठन किया जिनमें एसओजी, सर्विलांस यूनिट और छह थानों की पुलिस शामिल थी।

पुलिस टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर दोनों संदिग्ध किशोरों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले और शनिवार सुबह भी मौलवी इब्राहिम ने उन्हें पढ़ाई के दौरान गलती करने पर डांटा और पीटा था। उसी रंजिश में दोनों ने इमाम से बदला लेने की ठानी। चूंकि इमाम देवबंद गया हुआ था, शनिवार दोपहर उसका परिवार घर पर सो रहा था और इमाम साहब मस्जिद में मौजूद नहीं थे, इसलिए दोनों बाल अपचारियों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी और बेटियों की हथौड़े व छुरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल हथौड़ा और छुरी बरामद कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि यह पूरा अपराध बेहद योजनाबद्ध तरीके से किया गया था, लेकिन तकनीकी निगरानी और पुलिस टीम वर्क की बदौलत पुलिस ने मात्र छह घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग हैं और उन्हें कस्टडी में लेकर थाना दोघट पर पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और आवश्यकतानुसार बाल न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह मामला न केवल पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में है। धार्मिक परिसर में हुई यह निर्मम वारदात और उसमें नाबालिग छात्रों की संलिप्तता ने समाज को झकझोर दिया है। पुलिस के त्वरित खुलासे की सराहना की जा रही है, लेकिन इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि धार्मिक शिक्षा संस्थानों में बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास की निगरानी कितनी आवश्यक है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!