TRENDING TAGS :
Baghpat News: बागपत में मौत की शर्त, 500 रुपये के लिए यमुना में कूदा युवक
Baghpat News: दोस्तों ने घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया।
बागपत में मौत की शर्त, 500 रुपये के लिए यमुना में कूदा युवक (photo: social media )
Baghpat News: बागपत जिले के निवाड़ा गांव के युवक जुनैद ने ₹500 की मामूली शर्त में अपनी जान जोखिम में डाल दी । जानकारी के अनुसार, जुनैद अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी किनारे पहुंचा था । दोस्तों ने उससे शर्त लगाई कि वह तेज बहाव वाली यमुना नदी में कूद कर दिखाएं । शर्त जीतने के लिए जुनैद ने बिना कुछ सोचे समझे नदी में छलांग लगा दी, लेकिन कूदते ही तेज धारा उसे अपने साथ बह ले गई और वह कुछ ही सेकंड में लापता हो गया। इस घटना को उसके दोस्तों ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
जुनैद नदी में कूदने के बाद पानी के तेज बहाव में संघर्ष करता दिखा फिर अचानक आंखों से ओझल हो गया । घटना की जानकारी मिलते ही बागपत पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाश अभियान शुरू कराया । हालांकि लगातार हो रही बारिश और हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुनों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिससे तलाशी में दिक्कत आई और जिस कारण युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया ।
घटना को हल्के में नहीं लिया जाएगा
इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को हल्के में नहीं लिया जाएगा। शर्त लगाने और वीडियो बनाने वाले दोस्तों पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है । उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है और किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
घटना ने पूरे गांव और आसपास क्षेत्र को हिला कर रख दिया
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने पूरे गांव और आसपास क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यमुना किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाए और नदी के पास लोगों की निगरानी के लिए चौकसी बढ़ाई जाए । यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि थोड़े से पैसे और दिखावे के लिए की गई शर्त जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!