TRENDING TAGS :
Baghpat News: रील बनाने के चक्कर में हादसा: यमुना में गिरे बागपत के तीन छात्र, एक वीडियो हुआ वायरल
Baghpat News: यमुना किनारे रील बनाते समय बागपत के तीन छात्र हादसे का शिकार हुए
Baghpat News: मोबाइल कैमरे और सोशल मीडिया की दीवानगी कई बार जानलेवा साबित हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में सामने आया, जहां यमुना खादर पर रील बनाने पहुंचे छात्र हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, रील बनाने के दौरान अचानक मिट्टी का ढांग टूटने से तीन छात्र यमुना के तेज बहाव में गिर पड़े।गिरने वालों की पहचान गौरव पुत्र हरबीर, विकास पुत्र हरपाल और अमरपाल पुत्र गजे सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ यमुना के टीले पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।
तभी यमुना की तेज धारा और कटान की वजह से अचानक ढांग धंस गया और तीनों छात्र सीधे नदी में जा गिरे। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर उन्हें बाहर निकाला। हादसे का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छात्र रील बनाने के दौरान जोखिम भरे ढंग से यमुना के किनारे खड़े थे। देखते ही देखते मिट्टी का हिस्सा नदी में समा गया और छात्र तेज बहाव में बहने लगे। यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि समय रहते छात्रों को बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि यमुना किनारे लगातार कटान हो रही है और वहां खड़े होना बेहद खतरनाक है। बावजूद इसके कई युवक सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह घटना सोशल मीडिया की अंधी दौड़ पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। जहां लाइक्स और व्यूज़ की चाहत में युवा अपनी जिंदगी दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे। हादसे ने इलाके में लोगों को सावधान रहने और बच्चों पर नजर रखने की नसीहत भी दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!