TRENDING TAGS :
बागपत: यमुना की कटान से शबगा गांव में नलकूप नदी में समाया, ग्रामीणों में दहशत"
Baghpat News: तेज बहाव में यमुना ने निगला नलकूप कमरा, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
Yamuna river flood
Baghpat News: बागपत जनपद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में यमुना नदी के तेज बहाव और कटान की वजह से एक नलकूप का कमरा नदी में समा गया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में लाइव कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
नदी किनारे के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। खेतों और घरों के आसपास पानी भरने के साथ-साथ कटान भी तेज हो गया है। शबगा गांव में जिस तरह नलकूप का कमरा नदी में समा गया, उसने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी का बहाव ऐसे ही बढ़ता रहा तो और मकान व जमीन नदी की चपेट में आ सकते हैं। गांव के लोग लगातार जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि खतरे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव की कार्रवाई करनी चाहिए।
कई परिवार अपने घरों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ लोग पहले ही ऊंचे इलाकों की ओर पलायन कर चुके हैं। प्रशासनिक अमला हालांकि हालात पर नज़र बनाए हुए है, लेकिन अभी तक राहत के ठोस कदम दिखाई नहीं दे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए तो स्थिति और बिगड़ सकती है। यमुना का बढ़ता जलस्तर न सिर्फ शबगा गांव बल्कि आस-पास के कई गांवों के लिए बड़ा खतरा बनकर खड़ा हो गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!