TRENDING TAGS :
Baghpat News: बागपत में पुलिस मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Baghpat News: बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गंगनौली से टिकरी मार्ग पर उस समय हुई, जब सुबह के समय पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी।
Baghpat News
Baghpat News: बागपत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दोघट थाना क्षेत्र का है, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली है।
बता दे कि बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गंगनौली से टिकरी मार्ग पर उस समय हुई, जब सुबह के समय पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान अरविंद पुत्र बारू, निवासी असारा गॉव के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 400 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अरविंद के खिलाफ बागपत जिले में पहले से ही चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। आगे की कार्रवाई जारी है।
बागपत पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़
बागपत जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन लँगड़ा" के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिनौली थाना क्षेत्र के माखर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने मौके से दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सुमित पुत्र परविंदर और सुमित पुत्र बिजेंद्र, दोनों निवासी गांव नांगल, के रूप में हुई है। दोनों आरोपित आपस में दोस्त हैं और लंबे समय से मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से एक मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित कई घटनाओं में वांछित थे और काफी समय से इनकी तलाश की जा रही थी। जिनके खिलाफ बागपत जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों ने कई मुकदमे भी दर्ज है । वही मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली एक आरोपी सुमित को लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लगातार हो रही स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर मुठभेड़ में शामिल टीम को प्रोत्साहित किया है । ऑपरेशन लँगड़ा के तहत अपराधियों के खिलाफ बागपत पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे यह साफ है कि जिले में अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके अन्य आपराधिक नेटवर्क का भी खुलासा हो सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge