Baghpat News: एसपी की अनोखी पहल, निरीक्षकों-दरोगाओं की ली परीक्षा

Baghpat News: बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने नये कानूनों और साइबर क्राइम पर पुलिस निरीक्षकों व दारोगाओं की परीक्षा आयोजित कर दक्षता बढ़ाने का प्रयास किया।

Paras Jain
Published on: 7 Sept 2025 9:48 PM IST
Annoying initiative of SP, examination of inspectors-lies
X

एसपी की अनोखी पहल, निरीक्षकों-दरोगाओं की ली परीक्षा (Photo- Newstrack)

Baghpat News: बागपत में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिस अधिकारियों को नये कानूनों व तकनीकी अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन बागपत तथा जे.पी. पब्लिक स्कूल शाहपुर बड़ौली, बड़ौत में निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में किया गया, जिसमें जिले भर से तैनात पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

परीक्षा का मुख्य उद्देश्य

परीक्षा में नये कानूनों, भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं, साइबर क्राइम से जुड़े मामलों तथा विवेचना से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए गए। अधिकारियों को बदलते अपराध स्वरूप, डिजिटल अपराध, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, और साइबर सुरक्षा के पहलुओं पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। साथ ही, विवेचनाओं में प्रमाण जुटाने, साक्ष्य संरक्षित करने तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित प्रैक्टिकल प्रश्न भी पूछे गए। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों को वर्तमान समय में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक कानूनी व तकनीकी जानकारी से लैस करना है।

पुलिस अधीक्षक बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि बदलते अपराधों और समाज की अपेक्षाओं को देखते हुए समय-समय पर इस तरह की परीक्षाएं आयोजित कर अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “हर पुलिस अधिकारी के लिए नये कानूनों की जानकारी आवश्यक है, ताकि जनता को सर्वोत्तम सेवा दी जा सके और न्याय प्रक्रिया में तेजी आए।”

परीक्षा स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। सभी अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल होने के निर्देश दिए गए।

पुलिस बल की दक्षता में होगी वृद्धि

परीक्षा के बाद अधिकारियों को प्रशिक्षण सामग्री भी वितरित की गई, जिससे वे अपने थानों में अन्य कर्मचारियों को भी नये कानूनों से अवगत करा सकें। इस पहल से न केवल पुलिस बल की दक्षता में वृद्धि होगी, बल्कि आम जनता को न्याय मिलने में भी आसानी होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह की प्रशिक्षण गतिविधियों से जनसंपर्क मजबूत होगा और कानून व्यवस्था को और प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!