Kaushambi News: अपर पुलिस अधीक्षक का दुलारुवा इंस्पेक्टर सराय अकिल सुनील सिंह की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवाल

Kaushambi News: अकिल थाना क्षेत्र इलाके में बालू के अवैध कारोबार में सराय अकिल इंस्पेक्टर का बड़ा हिस्सा मिलता है जिसके चलते लगातार अवैध खनन एवं अवैध परिवहन जोरो पर चल रहा है।

Ansh Mishra
Published on: 28 Jun 2025 1:27 PM IST
Kaushambi News: अपर पुलिस अधीक्षक का दुलारुवा इंस्पेक्टर सराय अकिल सुनील सिंह की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवाल
X

Kaushambi News: जिले ईमानदार पुलिस अधीक्षक भले ही पहली क्राइम मीटिंग में ही शख्त निर्देश दिए हों कि कोई भी अवैध कार्य में पुलिस महकमे की संलिप्तता न हो जिससे सरकार और पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो लेकिन इस सबसे अलग सराय अकिल इंस्पेक्टर पुलिस मुखिया के आदेश को दरकिनार करके थाना क्षेत्र में मनमानी के चलते पुलिस विभाग की लोकप्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।बात करे तो सराय अकिल थाना क्षेत्र इलाके में बालू के अवैध कारोबार में सराय अकिल इंस्पेक्टर का बड़ा हिस्सा मिलता है जिसके चलते लगातार अवैध खनन एवं अवैध परिवहन जोरो पर चल रहा है। जिसका GPS वीडियो भी लगातार सोशल साइट पर वायरल हो रहा है।

सराय अकील थाना इलाके से निकल रही मोरंग की गाड़ियों से इंस्पेक्टर अपने कारखास सिपाही अंकुश तिवारी,व पंकज कुंवर, के जरिए प्रति गाड़ी से 5 हजार रुपए की माहवारी लेता है। जबकि ट्रैक्टर से 3 हजार रुपए के प्रति महीने के दर से एंट्री ली जाती है।सूत्रों की बात पर गौर करें तो तकरीबन तीन सौ से चार सौ गाड़ियां हर रोज सरायअकिल थाना इलाके से निकलती है जिसका एंट्री के रजिस्टर भी कारखास अंकुर तिवारी के देख रेख में मेनटेन होता है।

सूत्रों की माने तो इस मनबढ़ इंस्पेक्टर को ASP का पूरा संरक्षण प्राप्त बताया जा रहा है जिससे इसकी मनमानी की चर्चे क्षेत्र में इन दिनों जोरो पर है।इतना ही नहीं हर बालू घाट से इंस्पेक्टर के नाम पर प्रति दिन फ्री की गाड़िया भी लोड होती है जिसका सीधा फायदा इंस्पेक्टर सुनील सिंह स्वयं लेते है।ऐसे इंस्पेक्टर की करतूत से जिले के ईमानदार SP की छवि भी दागदार बन सकती है जिनकी ईमानदारी की सराहना पूरे प्रदेश में किसी से छुपी नहीं सराहना अभी तक होती रही है।

विश्वस सूत्रों की माने तो इस इंस्पेक्टर की तैनाती पड़ोस के जनपद प्रयागराज में भी रही तब भी इसने पुलिस महकमे को दागदार बना रखा था।करारी थाना के कमान के दौरान में भी इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने पुलिस की कई मामले में खूब किरकिरी करवाई थी तभी तत्कालीन एसपी ने इसे हटाकर सरायअकील भेजा था।ASP के करीबी होने के चलते चार्ज में लगातार बना हुआ इंस्पेक्टर सुनील सिंह के चर्चे किसी से छुपी नहीं।जिले के ईमानदार SP ऐसे दागी इंस्पेक्टर के खिलाफ गोपनीय जॉच करवाए तो इस पर कार्यवाही तय।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!