Shravasti News: एडीजी ने किया पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण

Shravasti News : एडीजी ट्रेनिंग ने प्रशिक्षण में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं व्यवहारिक कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

Radheshyam Mishra
Published on: 11 Aug 2025 8:46 PM IST
ADG conducts visual inspection of police line
X

 एडीजी ने किया पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण (Photo- Newstrack)

Shravasti News : सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. बीडी पाल्सन (एडीजी रिक्रूट आरक्षी ट्रेनिंग) ने आरटीसी के मद्देनजर में पुलिस लाइन श्रावस्ती का औचक निरीक्षण किया। दौरान मूलभूत सुविधाओं, परेड ग्राउंड, बैरक, मेस एवं क्लासरूम का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा आईटीसी (इनडोर ट्रेनिंग कोर्स) में चल रही प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, उपस्थिति एवं अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।


दौरान एडीजी ट्रेनिंग ने प्रशिक्षण में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं व्यवहारिक कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही फील्ड प्रैक्टिकल को अधिक प्रभावी व वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप बनाने के सुझाव दिए, ताकि प्रशिक्षु आरक्षी आगामी पुलिस सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।


निरीक्षण उपरांत पुलिस लाइन स्थित लव कुश सभागार में रिक्रूट आरक्षियों एवं प्रशिक्षकों के साथ बैठक की गई। इस दौरान एडीजी ट्रेनिंग ने आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, टीमवर्क एवं सेवा भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया तथा निरंतर सीखने और खुद को बेहतर बनाने का संदेश दिया। प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण पद्धति में नवाचार और व्यवहारिक अभ्यास बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान एसपी घनश्याम चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी लाइन भरत पासवान एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!