Kaushambi News: परेड की सलामी से लेकर बैरकों तक सख्त मुआयना, एसपी ने पुलिस लाइन में अनुशासन और स्वच्छता पर दिया विशेष जोर

Kaushambi News: परेड के उपरांत एसपी राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए बनाए गए आरटीसी बैरकों और प्रशिक्षण कक्षों का भी निरीक्षण किया गया।

Ansh Mishra
Published on: 1 Aug 2025 10:03 AM IST
Kaushambi News: परेड की सलामी से लेकर बैरकों तक सख्त मुआयना, एसपी ने पुलिस लाइन में अनुशासन और स्वच्छता पर दिया विशेष जोर
X

Kaushambi News

Kaushambi News: शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस लाइन कौशाम्बी में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड का टोलीवार निरीक्षण करते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों और प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस का बारीकी से अवलोकन किया। एसपी ने परेड में शामिल पुलिस बल को दौड़ लगवाई और ड्रिल कराकर उनकी तैयारियों को परखा।निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक क्वार्टर गार्द पहुँचे, जहाँ उन्होंने गार्द की सलामी ली। गार्द रूम व उसके आसपास की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परिसर की स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गार्द परिसर को सुव्यवस्थित रखने और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

परेड के उपरांत एसपी राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए बनाए गए आरटीसी बैरकों और प्रशिक्षण कक्षों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।इसके साथ ही पुलिस लाइन स्थित डीसीआर कक्ष, डायल 112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय और अन्य प्रशासनिक शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया। हर स्थान पर साफ-सफाई की स्थिति को गंभीरता से जांचते हुए उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखने की हिदायत दी।

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिस लाइन स्थित मेस में पहुँचकर भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने भोजन में पोषण, स्वाद और साफ-सफाई को लेकर गंभीर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की सेहत और कार्यक्षमता भोजन पर निर्भर करती है, ऐसे में मेस की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। ए सपी राजेश कुमार का यह निरीक्षण न सिर्फ प्रशिक्षणरत आरक्षियों के लिए प्रेरणास्पद रहा, बल्कि पुलिस बल में अनुशासन, शारीरिक क्षमता और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एक बार फिर से सख्त संदेश देने का काम किया। उनके दौरे से साफ संकेत मिलते हैं कि कौशाम्बी पुलिस अब पहले से अधिक सजग, व्यवस्थित और जिम्मेदार होकर कार्य करेगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!