Baghpat News: बागपत पुलिस बनी शिवभक्तों की ढाल, श्रद्धा के सफर में साया बनी यूपी पुलिस

Baghpat News: बागपत जिले के पुरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों कांवड़िए हरिद्वार से पैदल आ रहे हैं। पूरा इलाका ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज रहा है।

Paras Jain
Published on: 19 July 2025 12:23 PM IST
Baghpat News: बागपत पुलिस बनी शिवभक्तों की ढाल, श्रद्धा के सफर में साया बनी यूपी पुलिस
X

Baghpat News

Baghpat News: हर साल की तरह इस बार भी लाखों शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकले हैं और हरिद्वार से गंगाजल लेकर ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ बागपत के प्रसिद्ध पुरामहादेव मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। शिवभक्ति के इस अद्भुत माहौल में आस्था की डगर पर चल रहे भोलेभक्तों के लिए सुरक्षा, सेवा और सहायता का नया उदाहरण पेश कर रही है यूपी पुलिस।

जी हां, बागपत में नेशनल हाईवे-709B पर शाहपुर बडोली और ट्योढ़ी गाँव के बीच एक भावुक कर देने वाला दृश्य उस समय देखने को मिला जब हरियाणा से आए कांवड़िए भोले, राहुल और शिवम चलने के कारण पैरों में गंभीर घाव और दर्द की तकलीफ के चलते थक कर बैठ गए। तभी मौके पर कांवड़ मोबाइल फैंटम-10 यूनिट के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक आदित्य कुमार (थाना बड़ौत) ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए खुद फर्स्ट एड बॉक्स से कांवड़िए भोले के फफोलों को साफ कर मरहम लगाया और पट्टी की। न केवल राहत दी, बल्कि हौसला भी बढ़ाया।

भोले ने भावुक होते हुए कहा, "हमने तो सुना था पुलिस सिर्फ कानून का काम करती है, लेकिन आज ये भाईचारे और सेवा की मिसाल बन गए हैं।" यूपी पुलिस के इस रूप को देख हर राहगीर और भक्त आश्चर्यचकित था। सावन में जहां एक ओर शिवभक्ति की अलौकिक छटा दिख रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सेवा और समर्पण के रंग में रंगा नजर आ रहा है।

बागपत जिले के पुरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों कांवड़िए हरिद्वार से पैदल आ रहे हैं। पूरा इलाका ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक न हो, इसके लिए हर मोर्चे पर पुलिस तैनात है। जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर, जलपान केंद्र, मेडिकल सहायता वाहन और मोबाइल फैंटम टीमें एक्टिव हैं। सावन में श्रद्धा की इस यात्रा को यूपी पुलिस ने सिर्फ सुरक्षित ही नहीं बनाया, बल्कि सेवा और इंसानियत के रंग से भी पवित्र कर दिया। यह तस्वीर बताती है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अब सिर्फ कानून व्यवस्था का ही नहीं, बल्कि समाज की सेवा में भी अग्रणी है। यह दृश्य साबित करता है कि यूपी पुलिस सिर्फ वर्दी नहीं, बल्कि सेवा का दूसरा नाम है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!