Shravasti News: एसपी ने किया इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण, सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

Shravasti News: शनिवार को एसपी घनश्याम चौरसिया ने सीमा क्षेत्र के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ककरदरी स्थित भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 July 2025 9:26 PM IST
Shravasti News: एसपी ने किया इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण, सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
X

एसपी ने किया इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण  (photo: social media )

Shravasti News: इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस बल के साथ सीमा का भ्रमण किया और सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा जवानों को सतर्क रहने और गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने का निर्देश दिया।

शनिवार को एसपी घनश्याम चौरसिया ने सीमा क्षेत्र के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ककरदरी स्थित भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सीमा क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लिया, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग भी की गई। इसके अलावा, बॉर्डर एरिया में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।

इंडो-नेपाल सीमा से जुड़े गांवों और संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सावन मेला और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को उनके द्वारा इंडो-नेपाल सीमा से जुड़े गांवों और संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान, निरंतर गश्त और कॉम्बिंग के माध्यम से किसी भी संभावित आपराधिक गतिविधियों को समय रहते विफल करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में सक्रियता बनाए रखने को लेकर नेपाल पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ मिलकर रणनीतिक चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित किए गए हैं। साथ ही, खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चौकस की जा रही है, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लग सके। संबंधित क्षेत्र के थानों, चौकियों और एसएसबी पुलिस बल को आपस में सामंजस्य बनाकर सीमा की रखवाली का निर्देश दिया गया है। इस दौरान एसपी ने थाना मल्हीपुर और जमुनहा चौकी का भी निरीक्षण किया, और कार्यालय, भोजनालय, बैरक तथा परिसर का निरीक्षण करके साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!