×

Baghpat News: सुलह कराने पहुंचे दामाद की पीट-पीटकर हत्या, साले समेत चार पर मुकदमा

Baghpat News: खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाबढ़ी गांव में पारिवारिक विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया, जब ससुराल में सुलह कराने पहुंचे दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 8 July 2025 1:40 PM IST
Baghpat News: सुलह कराने पहुंचे दामाद की पीट-पीटकर हत्या, साले समेत चार पर मुकदमा
X

Baghpat Crime News

Baghpat News: बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाबढ़ी गांव में पारिवारिक विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया, जब ससुराल में सुलह कराने पहुंचे दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो अहैड़ा का निवासी था और बागपत एसपी ऑफिस के पास पुलिस वर्दी की दुकान चलाता था।

सूत्रों के मुताबिक, विकास ने कुछ साल पहले नंगलाबढ़ी गांव की युवती आरती से प्रेम विवाह किया था। दोनों बागपत कोर्ट रोड गली नंबर-6 में किराए पर रहते थे। बताया गया कि आरती पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी। सोमवार को विकास पत्नी के साथ ससुराल पहुंचा था, जहां उसका साला आकाश अपनी मां से घरेलू विवाद में उलझा हुआ था।

विकास ने स्थिति संभालने और समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान आकाश ने अपनी बहन आरती और विकास पर हमला कर दिया। आरोप है कि आकाश ने परिजनों के साथ मिलकर ईंटों से विकास की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरती ने अपने भाई आकाश, भाभी निधि, अंकिता और पड़ोसी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story