Baghpat News: कफ सिरप को लेकर मेडिकल स्टोरों पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

Baghpat News: उत्तराखंड में लाइसेंस रद्द होने के बाद यूपी में भी ड्रग विभाग सक्रिय, बागपत में औषधि निरीक्षकों की टीम ने कई मेडिकल स्टोरों से सैंपल लिए

Paras Jain
Published on: 9 Oct 2025 7:53 PM IST
Drug department raids on medical stores for cuff syrup, child assault
X

कफ सिरप को लेकर मेडिकल स्टोरों पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप (Photo- Social Media)

Baghpat News: मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में संदिग्ध कफ सिरप की जांच और कार्रवाई के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है। बागपत में जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन और सहायक आयुक्त (औषधि) दिनेश कुमार तिवारी के पत्र जारी होने के बाद ड्रग विभाग ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है। औषधी निरीक्षक बागपत मोहित कुमार दीप के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई से मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई दुकानदार तो जांच टीम को देखकर दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।

ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने बागपत कस्बे के मोहसिन मेडिकल स्टोर और मन्नत फार्मेसी पर छापेमारी करते हुए सम्राट लैबोरेट्री कंपनी का लीवोड्रोन कफ सिरप, प्यूरा हब लैबस का प्यूरा डी-एक्स कफ सिरप और एल्केम कंपनी का नाकफ टोटल एसएफ सिरप के सैंपल जांच के लिए लिए हैं।

वहीं, निवाड़ा गांव स्थित के.ए मेडिकल स्टोर, ए.एस. मेडिकल स्टोर, असद मेडिकल स्टोर और शिफा मेडिकल स्टोर से भी कफ सिरप के सैंपल लिए गए। इनमें क्योरवेल कंपनी का कोकस डीएक्स, टफक़ बीआर, ओपल रेमेडीज का ओ-कॉफ-एल और रिफर्स्ट एलएस जैसे सिरप शामिल हैं। वही जिन दुकानदारों ने मौके पर दवाओं के बिल और रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किए, उन्हें तीन दिन के भीतर संबंधित दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी लिए गए नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

इस अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश औषधि प्रशासन द्वारा सभी जिलों को भेजे गए पत्र के बाद हुई है, जिसमें संदिग्ध कफ सिरप, बिना बिल के दवाओं की बिक्री, और गलत लेबलिंग वाले उत्पादों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, उत्तराखंड में हाल ही में कई मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद यूपी में भी इस तरह की कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में भी कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की गई थी, जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं।

बागपत में चल रही यह ताबड़तोड़ कार्रवाई यह संदेश देती है कि अब राज्य में दवाओं की गुणवत्ता और सार्वजनिक स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल और औषधि विभाग की सख्ती से यह साफ है कि संदिग्ध कफ सिरप के खिलाफ अब यूपी में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!