TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जिलाधिकारी ने गौराबादशाहपुर के सीएचसी चोरसंड का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बुधवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोरसंड, गौराबादशाहपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया।
Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बुधवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोरसंड, गौराबादशाहपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। फार्मासिस्ट द्वारा अवगत कराया गया कि सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।
डॉक्टरों की उपस्थिति एवं ओपीडी की स्थिति का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने मरीजों से सीधे संवाद किया और पूछा कि क्या उन्हें अस्पताल में ही दवाएं मिल रही हैं या बाहर से मंगवानी पड़ती हैं। इस पर मरीजों ने बताया कि अस्पताल में ही आवश्यक दवाएं मिल रही हैं और किसी को बाहर से दवा लाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।जिलाधिकारी ने एंटीवेनम और एंटीरेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि दोनों प्रकार के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। ऑक्सीजन प्लांट के क्रियाशील न होने के विषय में भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बी.फार्मा के प्रशिक्षुओं से बातचीत की और उन्हें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जानकारी दी। साथ ही लैब टेक्नीशियन से जांच सेवाओं के संचालन की जानकारी भी प्राप्त की।लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने डिलीवरी की संख्या के बारे में पूछा, जिस पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि प्रतिमाह लगभग 50 प्रसव कराए जाते हैं। अंत में जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि वे समय से स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहें और मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!