TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, गंदगी व बाहरी दवाओं पर लगाई फटकार
Jalaun News: निरीक्षण की शुरुआत इमरजेंसी वार्ड से हुई, जहाँ जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से सीधे संवाद कर इलाज की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान सभी डॉक्टर यूनिफॉर्म में रहें, नेम प्लेट लगाएं और मरीजों से संवादशील बने रहें।
जालौन राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण (photo: social media)
Jalaun News: बीती रात जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला पुरुष अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। तीन घंटे से अधिक चले इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अव्यवस्था, गंदगी और मरीजों को बाहर से महंगी दवाइयाँ खरीदवाए जाने जैसे मामलों पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
निरीक्षण की शुरुआत इमरजेंसी वार्ड से हुई, जहाँ जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से सीधे संवाद कर इलाज की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान सभी डॉक्टर यूनिफॉर्म में रहें, नेम प्लेट लगाएं और मरीजों से संवादशील बने रहें।
डीएम ने लेबर वार्ड का निरीक्षण किया
इसके बाद डीएम ने लेबर वार्ड का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने भर्ती प्रसूताओं से उपचार एवं भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। 36 प्रसूताओं में से 19 ने कन्याओं को जन्म दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने एनजीओ एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी, पान-मसाला और थूक के निशान, बंद शौचालय और जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें मिलीं। इस पर डीएम ने सफाई प्रभारी एवं संबंधित वार्ड इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूलने के भी आदेश दिए।
बाहर से महंगे दामों में खरीदने को कहा जा रहा
इसके अलावा, डीएम ने पाया कि मरीजों को ऑपरेशन के लिए जरूरी दवाइयाँ अस्पताल से न देकर बाहर से महंगे दामों में खरीदने को कहा जा रहा है। इस लापरवाही पर संबंधित डॉक्टर को सख्त चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!