TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: CHC गुलावठी पर AD हेल्थ का औचक निरीक्षण: निष्क्रिय उपकरण, गंदा पानी और अव्यवस्था देख मचा हड़कंप
Bulandshahr News: यह निरीक्षण संचारी रोग नियंत्रण अभियान और कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के तहत किया गया था।
CHC गुलावठी पर AD हेल्थ का औचक निरीक्षण (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Bulandshahr News: जनपद के गुलावठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर उस समय हड़कंप मच गया जब अपर स्वास्थ्य निदेशक (AD Health) डॉ. सीमा अग्रवाल ने मंगलवार को अचानक औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण संचारी रोग नियंत्रण अभियान और कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के तहत किया गया था।
निरीक्षण में मिलीं कई खामियां:
• कोल्ड चेन रूम का एक डी-फ्रिज निष्क्रिय पाया गया, हालांकि वैक्सीन को दूसरे फ्रिज में सुरक्षित रखा गया था।
• लैब में टेस्टिंग उपकरण भी कुछ निष्क्रिय अवस्था में पाए गए।
• एक कूलर में गंदा पानी भरा था, जिसमें मलेरिया के लार्वा की आशंका जताई गई। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
स्वच्छता और व्यवस्था पर सवाल
निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था, अल्ट्रासाउंड कक्ष की स्थिति और परिसर में घूमते आवारा कुत्तों पर भी डॉक्टर अग्रवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने सीएचसी प्रशासन को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़ा जाए।
अस्पताल में उपलब्धता की स्थिति:
• एंटी रेबीज इंजेक्शन और अन्य आवश्यक दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गईं।
• आज 7 एक्स-रे किए गए थे।
• एम्बुलेंस सेवा भी सक्रिय अवस्था में पाई गई।
CMS बोले—स्वीपर नहीं है, नगर पालिका से की गई है मांग
सीएचसी गुलावठी के सीएमएस डॉ. पवन मावी ने जानकारी दी कि अस्पताल में सफाई कर्मचारी की भर्ती नहीं है। सफाई कार्य के लिए नगर पालिका से मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge