TRENDING TAGS :
Banda News: NQSA प्रमाणीकरण को लेकर कमिश्नर ने महोबा और चित्रकूट पर जताया असंतोष, चारो DM को पृथक से समीक्षा के निर्देश
Banda News: चारों जिलों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चित्रकूट व महोबा जिला चिकित्सालयों के NQAS प्रमाणीकरण की स्थिति को अत्यंत असंतोष बताते हुए उन्होंने प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
NQSA प्रमाणीकरण को लेकर कमिश्नर ने महोबा और चित्रकूट पर जताया असंतोष (photo: social media )
Banda News: चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान बीते माह की तुलना में प्रगति पर खुशी जाहिर की, लेकिन कई बिंदुओं में खराब प्रगति पर कड़े निर्देश भी दिए। चारों जिलों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चित्रकूट व महोबा जिला चिकित्सालयों के NQAS प्रमाणीकरण की स्थिति को अत्यंत असंतोष बताते हुए उन्होंने प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा, इस संबंध में जिलाधिकारियों को पृथक से समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंतर्गत एनक्यूएसए प्रमाणीकरण में ज्यादातर ब्लाकों की शून्य प्रगति
स्वास्थ्य विभाग के मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा में यह भी साफ हुआ कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंतर्गत राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (NQAS) के अनुरूप प्रमाणीकरण में बांदा जिले के बबेरू, चित्रकूट के पहाड़ी एवं शिवरामपुर, हमीरपुर के सुमेरपुर, कुरारा और मुस्कुरा तथा महोबा जिले के कबरई ब्लाक में ही प्रगति हुई है। शेष ब्लाकों की प्रगति शून्य है। चिकित्सालयों में सभी दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए गए।
MBBS वाक इन इंटरव्यू
मंडलायुक्त कुमार ने एनएचएम अंतर्गत एमबीबीएस वाक इन इंटरव्यू से बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा जिलों के रिक्त 35 पदों को भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, एनआईसी वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान गर्भवतियों के फ्री अल्ट्रासाउंड उपरांत UPI QR कोड जारी करने में महोबा और चित्रकूट जिलों की खराब प्रगति पर भी असंतोष जताया। सुधार के लिए चेताया।
जिलों में औसतन 11 फीसद ही खर्च हुआ बजट
एनएचएम बजट चारो जिलों में औसतन अब 11 प्रतिशत ही व्यय हुआ है। दिशा निर्देश अनुरूप व्यय के निर्देश दिए गए।ई संजीवनी अंतर्गत निष्क्रिय चिकित्साधिकारी को चेतावनी दी गई। बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर के कई सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को बजट के सदुपयोग की नसीहत दी गई। आशाओं एवं संगिनियों को मई तक के भुगतान की प्रशंसा की गई।
एनसीडी स्क्रीनिंग में महोबा और हमीरपुर को सुधार की चेतावनी
मंडलायुक्त कुमार ने आभा आईडी में महोबा को सुधार को कहा। एनसीडी स्क्रीनिंग में महोबा के साथ हमीरपुर को भी रैंकिंग सुधार के निर्देश दिए। बांदा, हमीरपुर और महोबा जिलों को सीनियर सिटीजन गोल्डन कार्ड बढ़ाने को निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से नसबंदी सुधार पर जोर दिया।
दस्तावेजी बनाएं मरीजों से मिले फीडबैक
कुमार ने कहा, अस्पतालों साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था चौकस रखें। चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जाए। मरीजों से मिले फीडबैक को दस्तावेजी चिकित्सालयों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में कोताही न हो। दिव्यांगों की सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित कराएं। निर्माण कार्य समय से पूरे कराएं।
समीक्षा पर अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से फीडबैक में उभरे गैप सुधारने के भी निर्देश
समीक्षा उपरांत यूनिसेफ़, WHO, यूएनडीपी और WCJF आदि प्रतिनिधियों ने फीडबैक पेश किया। सामने आए गैप पर मंडलायुक्त ने सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, चारो में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार ने किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge