×

Kannauj News: राज्य महिला आयोग के सदस्य ने जिला अस्पताल में किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर सीएमएस को दिए निर्देश

Kannauj News: राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने जिला अस्पताल में महिला विंग का निरीक्षण किया।

Pankaj Srivastava
Published on: 25 Jun 2025 12:31 PM IST
kannauj news
X

kannauj news

Kannauj News: जिले में एक दिवसीय दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने जिला अस्पताल में महिला विंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई घर में जब देखा तो वहां पर गंदगी नजर आई और नालियां चोक थी। जिस पर उन्होंने कड़े निर्देश दिए और कहा कि सरकार जब साफ सफाई खान-पान सभी का बजट देती है तो इस तरह की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह नालियों पर मच्छर बैठे हैं। कहीं न कहीं जो यहां पर दिखाने आता है। इलाज की वजह वह यहां से बीमारी लेकर जाता है। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए और कहा कि जल्दी गंदगी की समस्या रसोई घर से दूर की जाए। वहीं उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों से हाल-चाल जाना और मरीजों के मिलने वाली दवाइयां के बारे में कुछ जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देती है स्वास्थ्य कर्मियों को भी विशेष ध्यान देना चाहिए जिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं से भी उन्होंने बातचीत की और उनसे हाल-चाल जाना और उनका घरेलू हिंसा के बारे में भी जागरूक किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं। उनके लिए सरकार ने अलग से पुलिस की व्यवस्था की है जिसको मिशन शक्ति के नाम से जाना जाता है। जब कभी कोई घरेलू हिंसा हो या किसी के साथ छेड़छाड़ हो तो वह लोग तत्काल पुलिस की सहायता लें उन्होंने कहा कि महिला को अब सशक्त होना है।

वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमएस डॉक्टर शक्ति बसु को निर्देशित किया और कहा कि जब अगली बार हम आए तो यह सब आव्यवस्था हमको देखने को ना मिले। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि रसोई घर के पास गंदगी का अम्बार लगा हुआ है और स्वास्थ्य के साथ सफाई बहुत जरूरी है क्योंकि यह दोनो एक दूसरे के पूरक है। जबकि सफाई के लिए बजट इतना आता है कि यह खर्च तक नही कर पाते है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story