×

Bareilly News: सीएचसी में शुरू होगी लैब, जांच कराने नहीं जाना पड़ेगा शहर, बाहर की दवाई लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्यवाही

Bareilly News: एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसमें दस्तक अभियान के तहत स्वास्थकर्मी ग्रामीणों के घर घर जाकर मच्छरों से बचाव और घर के आसपास साफ सफाई कैसे करे उनके लिए जागरूक किया जाएगा।

Sunny Goswami
Published on: 26 Jun 2025 4:55 PM IST
Labs to be started in CHC against against doctors prescribing outside medicines
X

सीएचसी में शुरू होगी लैब, जांच कराने नहीं जाना पड़ेगा शहर (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली -उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में कुछ दिनों पहले ही तैनात हुए चिकित्सा अधीक्षक वैभव राठौर ने मीडिया के सामने अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि परिसर में बनी लैब बहुत जल्द क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित कर दी जाएगी, साथ ही एक जुलाई से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियां भी की जा रही है जिससे आने वाले समय मे ग्रामीण मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से कैसे बचे उसके बारे में घर घर जाकर उनको बताया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलेगी जांच करवाने की सुविधा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक वैभव राठौर ने बताया कि परिसर में बनी लैब जुलाई माह तक शुरू कर दी जाएगी जिससे ग्रामीणों को अब शहर में जांच करवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने बताया कि लैब में कई प्रकार की जांचों की सुविधा होगी जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा

वहीं उन्होंने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसमें दस्तक अभियान के तहत स्वास्थकर्मी ग्रामीणों के घर घर जाकर मच्छरों से बचाव और घर के आसपास साफ सफाई कैसे करे उनके लिए जागरूक किया जाएगा।

वैभव राठौर ने बताया कि सीएचसी मीरगंज पर दवाइयों को कोई कमी नहीं है।मरीज को बाहर की दवाई लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,साथ ही उनके द्वारा समस्त स्टाफ को ड्यूटी पर समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है अगर किसी भी स्टाफ के समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचने की उनको शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story