UP में स्माइल ऑन व्हील्स' मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत ! मुफ्त-ओपीडी, जांच और दवाएं के अलावा क्या-क्या होंगी सुविधाएं

Smile on Wheels' mobile:इन मोबाइल यूनिट्स को लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और सोनभद्र जिलों के लिए समर्पित किया गया है।

Virat Sharma
Published on: 25 Jun 2025 6:59 PM IST
Lucknow News
X

 Smile on Wheels' mobile medical Unit

Lucknow Today News: एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को स्माइल फाउंडेशन के साथ साझेदारी में 'स्माइल ऑन व्हील्स' मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के दूरदराज और वंचित इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में चार नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को लांच किया गया। इसका उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ल ब्रजेश पाठक ने किया।

चार जिलों में मुफ्त ओपीडी, जांच और दवाएं उपलब्ध

इन मोबाइल यूनिट्स को लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और सोनभद्र जिलों के लिए समर्पित किया गया है। हर यूनिट में योग्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, बुनियादी नैदानिक सुविधाएं और पॉइंट-ऑफ-केयर सेवाएं होंगी। ये यूनिट्स निशुल्क आउट पेशेंट परामर्श (ओपीडी) और आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध कराएंगी।

तीन वर्षों में 2 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य

एमएसडी-सपोर्टेड यह कार्यक्रम पहले से ही वाराणसी, गोरखपुर और बहराइच में 2021 से संचालित हो रहा है। अब इसके विस्तार के साथ अगले तीन वर्षों में करीब 2 लाख लोगों तक सेवाएं पहुंचाने की योजना है। यह पहल केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को निवारक स्वास्थ्य देखभाल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, गैर-संचारी रोगों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने पर भी केंद्रित है।

स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और सामर्थ्य पर विशेष जोर

एमएसडी इंडिया के प्रबंध निदेशक रेहान ए खान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच में सुधार एमएसडी के मूल उद्देश्य में शामिल है। इस साझेदारी के माध्यम से हम वंचित समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवा के करीब ला रहे हैं।

सरकार और सामाजिक संगठनों की साझा पहल

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये मोबाइल यूनिट्स विभिन्न जांच और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। मुझे खुशी है कि लखनऊ सहित चार जिलों के वंचित इलाकों को इससे लाभ होगा। मैं एमएसडी और स्माइल फाउंडेशन को इस सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद देता हूँ।

स्थायी बदलाव और सामुदायिक भागीदारी की दिशा में प्रयास

स्माइल फाउंडेशन के सह-संस्थापक और कार्यकारी ट्रस्टी शांतनु मिश्रा ने कहा कि हमारा मिशन वंचित समुदायों तक सीधे विकास पहुंचाना है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा एक मुख्य पहलू है। मोबाइल मेडिकल यूनिट्स ने हमेशा पहुंच में आने वाली बाधाओं को कम किया है, और एमएसडी के साथ यह सहयोग हमें इस दिशा में और आगे ले जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!