×

Bahraich News; निरीक्षण में लापरवाही देख भड़कीं डीएम मोनिका रानी, अफसरों को लगाई फटकार

Bahraich News: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खंड पयागपुर के ग्राम पंचायत सोहरियावां में औचक निरीक्षण के दौरान भारी लापरवाही मिलने पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई और कई सख्त निर्देश जारी किए।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 3 July 2025 7:52 PM IST (Updated on: 3 July 2025 8:09 PM IST)
Bahraich News; निरीक्षण में लापरवाही देख भड़कीं डीएम मोनिका रानी, अफसरों को लगाई फटकार
X

Bahraich News; बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खंड पयागपुर के ग्राम पंचायत सोहरियावां में औचक निरीक्षण के दौरान भारी लापरवाही मिलने पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई और कई सख्त निर्देश जारी किए।

जांच का फोकस:

• आंगनबाड़ी केंद्र (इंद्रापुर)

• गौआश्रय स्थल प्रथम व द्वितीय (सोहरियावां)

• एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (RRC)

बंद मिला आंगनबाड़ी केंद्र, बालाओं की दीवार पेंटिंग भी अधूरीनिरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। पंचायत सचिव ने फोन कर कार्यकर्ता को बुलाया। केंद्र पर बाला पेंटिंग मानक के अनुरूप नहीं मिली। जिलाधिकारी ने पेंटिंग को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही पुष्टाहार वितरण, फेस ऑथेंटिकेशन और केवाईसी की स्थिति पूछते हुए 100% लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कहा।

गौशालाओं में गायों की टैगिंग अधूरी, डीएम ने जताई नाराज़गी

गौआश्रय स्थलों पर निरीक्षण के दौरान प्रथम केंद्र में 114 मादा और द्वितीय में 109 नर गोवंश संरक्षित पाए गए। नर गोवंशों की टैगिंग न होने पर डीएम ने सख्त हिदायत दी।

विशेष:

• प्रथम स्थल पर सीसीटीवी, समरसेबल बोरिंग, हरा चारा (10 बीघा नैपियर घास) उपलब्ध।

• गोबर का उपयोग नैपियर फसल में किया जा रहा है।डीएम ने सोलर पैनल लगाने और पशुओं के चारा, पानी व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आर.आर.सी. केंद्र बंद मिला, टूटी दीवार पर डीएम नाराज़

गोशाला के पास स्थित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (RRC) निरीक्षण के दौरान बंद मिला और उसकी दीवार टूटी हुई पाई गई। डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए B.D.O. को जांच के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्र को तत्काल चालू किया जाए और इसे महिला स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाए। डीएम ने सुझाव दिया कि गांव के कचरे को यहां एकत्र कर गोबर से जैविक खाद और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएं। इससे महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में मदद मिलेगी।

डीएम के सख्त निर्देश:

• सभी संरक्षित पशुओं की टैगिंग शीघ्र कराई जाए।

• आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों पर गुणवत्तापूर्ण बाला पेंटिंग कराई जाए।

• सभी अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों को सक्रिय किया जाए।

• महिला समूहों को प्रशिक्षित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story