×

Lucknow News: ब्रजेश पाठक ने कैसरबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरिक्षण किया

Lucknow News:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कैसरबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। मरीजों से मुलाकात कर उनके इलास से सम्बंधित इंतजामों को देखा।

Shubham Pratap Singh
Published on: 26 July 2025 9:23 PM IST
Lucknow News: ब्रजेश पाठक ने कैसरबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरिक्षण किया
X

Lucknow News: डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कैसरबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। मरीजों से मुलाकात कर उनके इलास से सम्बंधित इंतजामों को देखा। निरीक्षण के दौरान पुराना लोहे का सामान कबाड़ की तरह रखा था। जिसे उन्होंने तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का सामान रास्ते में रखा होने से मरीज व तीमारदारों को आवगमन में दिक्कत हो सकती है। आपात स्थिति से निपटने में रोड़े अटका सकती है।

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कैसरबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उनके अचानक पहुंचने अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में आयुष्मान अरोग्य मेला लगा था। अस्पताल में मरीजों की भीड़ के साथ आशा व एएएन भी मौके पर थी। डिप्टी सीएम ने भर्ती महिला मरीज से उनकी सेहत का हाल लिया। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। डॉक्टर व स्टाफ के बरताव की भी जानकारी जुटाई।

पानी की व्यवस्था का लिया जायजा

गैलरी में वॉटर कूलर दिखा। जो कि काफी खराब कंडीशन में था। जिसे देखकर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जल्द से जल्द वॉटर कूलर बदलने की हिदायत दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. रितेश द्विवेदी ने बताया कि डिप्टी सीएम ने आयुष्मान काउंटर का जायजा लिया। यहां गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे थे। डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों से पूछा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की जानकारी ली। उन्होंने एनसीडी के बारे में पूछा। टीकाकरण को देखा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!