Baghpat News: वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण को लेकर बैठक सम्पन्न, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

Baghpat News: बागपत में वक्फ उम्मीद पोर्टल पंजीकरण पर जागरूकता बैठक आयोजित, मुतव्वलियों को दिए गए दिशा-निर्देश, 5 दिसंबर तक पंजीकरण जरूरी बताया गया।

Paras Jain
Published on: 3 Nov 2025 5:15 PM IST
Meeting on digitization of waqf assets held, registration mandatory
X

वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण को लेकर बैठक सम्पन्न, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य (Photo- Newstrack)

Baghpat News: बागपत। केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा देशभर की वक्फ संपत्तियों को पारदर्शिता एवं व्यवस्थित संरक्षण के उद्देश्य से वक्फ उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में नगर बड़ौत स्थित फूंस वाली मस्जिद मरकज में सोमवार को वक्फ उम्मीद पोर्टल पंजीकरण संबंधी जागरूकता एवं मार्गदर्शन बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के आसपास क्षेत्र से आए वक्फ संपत्तियों के मुतव्वलियों एवं प्रबंधकों ने भाग लेकर पंजीकरण प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए बागपत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कैलाश तिवारी ने बताया कि मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मुतव्वली को अपनी संबंधित वक्फ संपत्ति का विवरण सही एवं पूर्ण अभिलेखों सहित पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पता प्रमाण पत्र (बिजली बिल/वोटर आईडी/आईडी कार्ड), वक्फ बोर्ड द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र, वक्फ सम्पत्ति के कागजात, शैक्षिक योग्यता, वर्तमान पेशा, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, स्थायी एवं वर्तमान पता सहित कुल आठ प्रकार के दस्तावेज आवश्यक हैं।

मुतव्वलियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अभिलेख स्पष्ट एवं प्रमाणिक रूप में अपलोड किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है, इसलिए सभी प्रबंधक निर्धारित तिथि से पूर्व प्रक्रिया पूर्ण कर लें, अन्यथा विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है।

पोर्टल पंजीकरण समन्वयक एवं फूंस वाली मस्जिद के प्रबंधक चौधरी जावेद अली ने उपस्थित मुतव्वलियों से अपील की कि वे स्वयं पोर्टल पर अपनी वक्फ संपत्तियों का विवरण दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि जो लोग ऑनलाइन पंजीकरण में कठिनाई महसूस करते हैं, वे अपने दस्तावेज मस्जिद कार्यालय में जमा कराकर पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से पंजीकरण की अंतिम तिथि को कम से कम दो वर्ष तक बढ़ाने की मांग भी की।

इस दौरान बैठक में उस्मान मनव्वर, अनवर बेग, इसरार खान गुड्डू, आरिफ मलिक, हैदर, मौलाना यामीन, फारुख मिर्जा, अंसार लुहारा, मौलाना कासिम, मुफ्ती खालिद कासमी, रहीस प्रधान कोतना, दिलनवाज प्रधान टांडा, शान मुहम्मद कुरैशी सहित जिले के अनेक वक्फ प्रबंधक उपस्थित रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!