×

हजरतगंज का बदलेगा रंग-रूप, अवध की झलक के साथ नये क्लेवर में दिखेगा राजधानी का ऐतिहासिक बाजार

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक हजरतगंज बाजार के भवनों, साइनेज, बिजली के खंभों और स्ट्रीट फर्नीचर में एकरूपता लाई जाएगी। जिससे बाजार को एक सुंदर, सुव्यवस्थित और हेरिटेज लुक मिल पाएं।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 21 July 2025 9:08 PM IST
Lucknow Hazratganj heritage market
X

Lucknow Hazratganj heritage market (Photo: Social Media) 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ का ऐतिहासिक हजरतगंज बाजार जल्द नए रूप में नजर आएगा। यहां के भवनों, साइनेज, बिजली के खंभों और स्ट्रीट फर्नीचर में एकरूपता लाई जाएगी, जिससे बाजार को एक सुंदर, सुव्यवस्थित और हेरिटेज लुक मिल सके। इस संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एलडीए, नगर निगम, जलकल, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो रेल और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सौंदर्यीकरण कार्यों पर बनी सहमति

इस बैठक में तय किया कि फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के अंतर्गत हजरतगंज की इमारतों, साइनेज, बोलार्ड, बिजली के खंभों और अन्य निर्माण तत्वों का रंग और डिजाइन एकसमान होगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि बाजार की इमारतों में वर्तमान रंग योजना में केवल मामूली परिवर्तन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र को हेरिटेज लुक दिया जा सकेगा। इससे हजरतगंज न केवल शहरवासियों बल्कि पर्यटकों के लिए भी और अधिक आकर्षक बन जाएगा।

ये विकास कार्य होंगे

-सड़क किनारों पर नई स्ट्रीट लाइटें

-कास्ट आयरन की खूबसूरत रेलिंग

-लकड़ी जैसी फिनिशिंग वाली बेंच

-डबल आर्म स्ट्रीट लाइट्स

-डिजाइनर डस्टबिन

-सजावटी बोलार्ड्स

व्यापारियों से सहयोग की अपील

जिलाधिकारी ने व्यापारियों से अनियंत्रित होर्डिंग्स हटवाने और अपने भवनों व साइनेज को नियमानुसार व्यवस्थित करने की अपील की है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण को पूरा सहयोग देने और गाइडलाइन के पालन का आश्वासन दिया। इस बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!