TRENDING TAGS :
Sambhal News: श्रीकल्कि धाम के पास अवैध मस्जिद पर चला प्रशासन का बुलडोजर!
Sambhal News: संभल में श्री कल्कि धाम के पास सार्वजनिक भूमि पर बनी अवैध मस्जिद को बुलडोजर से खाली कराया गया
श्रीकल्कि धाम के पास अवैध मस्जिद पर चला प्रशासन का बुलडोजर (photo: social media )
Sambhal News: संभल में श्री कल्कि धाम से कुछ ही कदमों की दूरी पर मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक एक्शन देखने को मिला यहां सैदनगली-मनौटा रोड पर स्थित सार्वजनिक पार्टी भूमि पर बनाई गई मस्जिद को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया। लेखपाल की रिपोर्ट में जब यह सामने आया कि मस्जिद का निर्माण सार्वजनिक पार्क की भूमि पर अवैध रूप से किया गया था, तो प्रशासन ने बिना देर किए बुलडोजर एक्शन का रास्ता चुना।
आपको बता दें कि संभल जिले के ऐंचौड़ा कम्बोह गांव में भारी पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। करीब एक हेक्टेयर भूमि, जो कि सार्वजनिक पार्क के नाम दर्ज थी, उसमें से लगभग 262 वर्गमीटर हिस्से पर मस्जिद का निर्माण किया गया था। यह मस्जिद “छोटी मस्जिद” के नाम से जानी जाती थी और स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग इसका उपयोग धार्मिक स्थल के रूप में कर रहे थे।
इस निर्माण को अवैध पाया गया
लेखपाल सुरेंद्र कुमार द्वारा की गई जांच में जब इस निर्माण को अवैध पाया गया तो तहसीलदार न्यायालय में ग्राम सभा बनाम जमीला अहमद के नाम मुकदमा दर्ज हुआ। लंबी सुनवाई के बाद तहसीलदार संभल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने 24 सितंबर को मस्जिद की बेदखली का आदेश पारित कर दिया। आदेश मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को आखिरकार बुलडोजर की गड़गड़ाहट के बीच कार्रवाई पूरी की गई नायब तहसीलदार दीपक जुरैल को इस अभियान का प्रभारी बनाया गया था। वही संभावित विरोध को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की थी। नायाब तहसीलदार दीपक जुरैल ने बताया कि “एक हेक्टेयर भूमि सार्वजनिक पार्क के नाम दर्ज है। इसमें 262 वर्गमीटर क्षेत्र पर अवैध निर्माण किया गया था। आदेशानुसार आज अवैध निर्माण को पूरी तरह हटा दिया गया है।” वही CO असमोली कुलदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है शांति व्यवस्था के बीच कार्रवाई की गई है!
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!