TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, शाही जामा मस्जिद की सुरक्षा कड़ी
Sambhal News: कई थानों की पुलिस फोर्स को मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया।
संभल में जुम्मे की नमाज़ को लेकर प्रशासन अलर्ट (photo: social media )
Sambhal News: हाल ही में हुई हिंसा की न्यायिक जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे जाने के बाद शुक्रवार को पहली बार जुम्मे की नमाज़ अदा की जानी है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील इलाकों, खासकर शाही जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स को मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है। इसके अलावा किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए RRF और PAC बल को भी लगाया गया है।
पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों की मदद से ऊपर से भी लगातार गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि जरा-सी भी संदिग्ध हरकत तुरंत कैमरे में कैद हो सके। ASP राजेश श्रीवास्तव खुद पुलिस फोर्स के साथ स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। वह लगातार मौके पर गश्त कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी
अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर जिले में शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भी किसी तरह की भ्रामक जानकारी फैलाने से बचें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी
गौरतलब है कि 24 नवंबर 2024 को संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वे को लेकर बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी। इस घटना की न्यायिक जांच रिपोर्ट हाल ही में मुख्यमंत्री को सौंपी गई है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के बाद पहली बार पड़ने वाले इस जुम्मे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!