Sambhal News: सम्भल में सपा नेता फिरोज़ खाँ को नजरबंद किया गया, 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

Sambhal News: सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सम्भल क्षेत्राधिकारी आईपीएस आलोक कुमार भाटी को 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया था।

Satish Siingh
Published on: 7 Aug 2025 6:48 PM IST
Sambhal News: सम्भल में सपा नेता फिरोज़ खाँ को नजरबंद किया गया, 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
X

सम्भल में सपा नेता फिरोज़ खाँ को नजरबंद किया गया   (photo: social media )

Sambhal News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भल आगमन से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। यह कार्रवाई तब हुई जब फिरोज़ खाँ अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी में थे।फिरोज़ खाँ को सम्भल स्थित उनके कार्यालय पर नजरबंद किया गया। इसके बाद सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सम्भल क्षेत्राधिकारी आईपीएस आलोक कुमार भाटी को 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया था।

ज्ञापन में प्रमुख माँगें जनपद की जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान से संबंधित थीं। इसमें माँग की गई कि सम्भल जिले का मुख्यालय सम्भल शहर की 5 किमी की परिधि में बनाया जाए, जिससे असमोली, सिरसी सहित आसपास के लोगों को सुविधा मिल सके। साथ ही सरकारी स्कूलों और पाठशालाओं को बंद करने के आदेश को रद्द करने की माँग भी की गई। सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि आदेश रद्द न होने की स्थिति में पार्टी “पीडीए पाठशाला” चलाकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरू करेगी।

सम्भल को पर्यटन नगरी घोषित करने की माँग

ज्ञापन में सम्भल को पर्यटन नगरी घोषित करने की भी माँग की गई। इसके तहत चोरों वाला कुआँ, फिरोजपुर का किला, सौंधन का किला जैसे ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराने की अपील की गई।इसके अलावा छुट्टा पशुओं की समस्या, किसानों को गन्ने का उचित मूल्य, बीज-खाद की कालाबाजारी पर रोक, स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने, रोडवेज बस डिपो की स्थापना, सड़कों की मरम्मत, गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य की गुणवत्ता जांच और समय पर पूरा करने की माँग भी शामिल रही।सपा प्रतिनिधिमंडल में रामरहिस यादव, गुलाम मुस्तुफा, जबर सिंह, गौरव यादव, जाहिद खाँ, मियां असलम, रहीस प्रधान, अज़मत फैज़ान, शाही राजेश यादव, वीरेश यादव, बिलाल अकरम, फैज़ान सलीम, अजय सिंह, इस्लाम मुकीम और जफ़र शामिल रहे।सपा नेताओं ने सरकार से माँग की कि जनहित में इन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!