TRENDING TAGS :
Chandauli News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का विपक्ष पर बड़ा हमला, राहुल गांधी समेत नेताओं को बताया 'अर्बन नक्सली'
Chandauli News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य (photo: social media )
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को चंदौली जनपद के चकिया पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। शोक जताने के बाद उन्होंने एक निजी लॉन में पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
राजनीतिक हमलावर तेवर
शोक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा:
“नक्सलवाद ग्रामीण क्षेत्रों से खत्म हो चुका है, लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में राहुल गांधी समेत कुछ नेता ‘अर्बन नक्सली’ मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।”
उन्होंने विपक्ष को देशविरोधी मानसिकता का पोषक बताते हुए कहा कि यह वर्ग समाज में भ्रम फैलाकर अस्थिरता का माहौल बनाना चाहता है।
सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) को “नौटंकी पार्टी” करार देते हुए कहा कि जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में गुंडों और माफियाओं को संरक्षण देने वाले नेताओं को करारा जवाब देगी।
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “भगवा आतंकवाद” जैसे शब्दों का निर्माण कर कांग्रेस ने जानबूझकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू संगठनों को बदनाम करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह दौर सुनियोजित हिंदू विरोधी एजेंडे से प्रेरित था।
भाजपा में नेतृत्व को लेकर बयान
प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा:
“भाजपा नए युग की पार्टी है, जहां जिम्मेदारी का ऐलान तभी होता है जब ज़रूरत हो। पार्टी नेतृत्व पर सभी कार्यकर्ताओं का पूर्ण विश्वास है।”
इस बयान से उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन सामूहिक निर्णयों से होता है और संगठनात्मक अनुशासन सर्वोपरि है।
दौरे की राजनीतिक अहमियत
यह दौरा केवल संवेदना तक सीमित नहीं रहा, बल्कि 2027 चुनाव की रणनीति, विपक्ष पर हमला और संगठनात्मक मंथन के लिहाज से भी बेहद चर्चित और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!