TRENDING TAGS :
Chandauli News: राष्ट्रीय सचिव का आरोप, सवाल पूछना पड़ रहा भारी, गनर हटाने के बाद अब बिना असलहे के लाइसेंस की हो रही जांच
Chandauli News: पूर्व विधायक ने पुलिस के खुफिया तंत्र पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि खुफिया तंत्र इतना कमजोर हो चुका है कि उन्हें इतना भी पता नहीं कि किस व्यक्ति को असलहा जारी है या नहीं।
राष्ट्रीय सचिव का आरोप, सवाल पूछना पड़ रहा भारी (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के निवासी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धीना पुलिस द्वारा किए जा रहे असलहों की जांच के मुद्दे को उठाया और जांच के संबंध में असलहा बाबू से जवाब-तलब किया। कहा कि जब उनके पास असलहे नहीं थे तो असलहा विभाग ने धीना पुलिस को क्या जानकारी दी। जो लोग सत्ता में बैठ कर वैध,अवैध असलहे लेकर चलते है उनकी जांच नहीं होती है,जब विपक्ष सवाल पूछता है तो उसका गनर हटाया जाता है,उसको परेशान किया जाता है,जब असलहा है ही नहीं तो,लाइसेंस की जांच कीस बात की जांच।
इसके साथ ही पूर्व विधायक ने पुलिस के खुफिया तंत्र पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि खुफिया तंत्र इतना कमजोर हो चुका है कि उन्हें इतना भी पता नहीं कि किस व्यक्ति को असलहा जारी है या नहीं।
प्रशासनिक कार्यवाही को दमनकारी बताया
इसके साथ उन्होंने सत्ता पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाया और प्रशासनिक कार्यवाही को दमनकारी बताया। कहा कि सत्ता पक्ष से सवाल पूछने वालों का जिला प्रशासन-पुलिस सरकार के इशारे पर दमन करने पर लगी है। सवाल करने वालों के खिलाफ मुकदमें लिखे जा रहे हैं। जांच के नाम पर डराया-धमकाया जा रहा है, ताकि लोग सरकार से सवाल ना कर सके। कहा कि पहले मेरी सुरक्षा हटा ली और अब मेरे असलहों की जांच करायी जा रही है। दुर्भाग्यपूर्ण यह कि पुलिस-प्रशासन को अभी तक यह भी नहीं पता कि मेरे पास कोई असलहा नहीं है।
किसान का बेटा हूं हल चलाना जानता हूं हथियान नहीं। जनपद में बढ़ते हुए अपराध का जो ग्राफ है उसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन को दबंग-माफिया व आपराधिक किस्म के लोगों के वैध-अवैध असलहों की जांच करनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि पुलिस-प्रशासन ऐसा करने की बजाय आम शहरी व विपक्ष के राजनेताओं को परेशान करने व डराने में लगी है। कहा कि सत्ता परिवर्तन होता रहता है। लिहाजा पुलिस-प्रशासन को निष्पक्ष तरीके से आमजनता के हित व कल्याण के लिए काम करने की जरूरत है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!