×

Unnao News: छागूर बाबा पर बनेगी नज़ीर: उन्नाव में गरजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश पर बोला तीखा हमला

Shaban Malik
Published on: 10 July 2025 9:40 PM IST
bjp-chief-chagur-baba-statement-unnao-attack-akhilesh
X

छागूर बाबा पर बनेगी नज़ीर: उन्नाव में गरजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश पर बोला तीखा हमला (Photo- Newstrack)

Unnao News: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उन्नाव पहुंचे और गुरुओं का सम्मान करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने विवादों में घिरे छागूर बाबा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मंत्री नंद गोपाल नंदी के पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

“छागूर बाबा जैसे तत्वों पर होगी ऐसी कार्रवाई जो मिसाल बनेगी”

प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा:

“कुछ लोग समाज में आबादी का संतुलन बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी। छागूर बाबा पर ऐसी कार्रवाई होगी जो भविष्य में उदाहरण बनेगी।”

“सपा राज में गुंडागर्दी और आतंक का बोलबाला था”

जब उनसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर किए जा रहे लगातार हमलों पर सवाल पूछा गया, तो भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा:

“2012 से 2017 तक की सपा सरकार अराजकता, भ्रष्टाचार और दंगों की संरक्षक थी। आतंकवादी घटनाएं बढ़ीं। दंगाइयों के मुकदमे वापस लिए गए। योगी सरकार के 8 वर्षों में प्रदेश की छवि बदली है।”

मंत्री नंदी के पत्र पर भाजपा अध्यक्ष की सफाई

सीएम योगी को मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा अधिकारियों की निष्क्रियता को लेकर लिखे गए पत्र पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा:

“हमारी पार्टी के नेता अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हैं। जहां ज़रूरत हो, संविधान सम्मत ढंग से अपने वरिष्ठों को सूचित किया जाता है।”

अपना दल (एस) के साथ रिश्तों पर भी बोले

अपना दल एस के नेता आशीष पटेल को लेकर चल रही अटकलों पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया:

“सभी दलों का एजेंडा साफ है और हम सब एकजुट हैं। गठबंधन मजबूत है और सामूहिक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है।”

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!