TRENDING TAGS :
Unnao News: भूपेंद्र चौधरी का सपा पर हमला, कहा- थानों की नीलामी और अराजकता का था दौर
Unnao News: भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। साथ ही बिहार चुनाव में मतदाता सूची को लेकर चले विवाद पर विपक्ष को जमकर घेरा।
भूपेंद्र चौधरी (photo: social media )
Unnao News: जनपद उन्नाव के निराला नगर स्थित एड्रयुट्री में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। साथ ही बिहार चुनाव में मतदाता सूची को लेकर चले विवाद पर विपक्ष को जमकर घेरा।
उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश में थानों की नीलामी होती थी और अपराध चरम पर था। आज भाजपा सरकार में अपराधी जेल में हैं और प्रदेश में अपराध लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश को अपनी सरकार का अनुभव है, जब थानों में अराजकता और अपराधियों की मौज थी। भाजपा ने पारदर्शी शासन की शुरुआत की है और आठ वर्षों में भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने का काम किया है।
सभ्य समाज के लिए शर्मनाक
इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना पर चौधरी ने दुख जताया और कहा कि यह सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। भाजपा इस घटना की निंदा करती है और पार्टी का इससे कोई समर्थन नहीं है। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि वह जातिवाद और भेदभाव की राजनीति करती है। समाजवादी पार्टी का एजेंडा समाज को जाति के नाम पर बांटना और विभाजन करना है, लेकिन प्रदेश की जनता अब सपा के चरित्र को पहचान चुकी है।
बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने विपक्ष को घेरा और कहा कि सीमावर्ती जिलों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जिलों में आधार कार्ड बनने की दर 115-120 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो देश के औसत 94 प्रतिशत से कहीं अधिक है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस मामले में धांधली हुई है और सरकार इसकी जांच कराएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!