TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में सरकारी भूमि पर खड़ी 25 अवैध दुकानें और 20 पक्के मकान, तहसीलदार की रेड से मचा हड़कंप!
Sambhal News: प्रशासन को की गई शिकायत में आरोप था कि पंचायत और स्कूल के लिए चिन्हित भूमि पर लोगों ने पक्के मकान और दुकानें बनाकर कब्जा जमा लिया है।
संभल में सरकारी भूमि पर खड़ी 25 अवैध दुकानें और 20 पक्के मकान photo: social media )
Sambhal News: संभल शहर के तुर्तीपुर मोहल्ले में सरकारी जमीन पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे का मामला अब उजागर हो गया है। जैसे ही शिकायत तहसील प्रशासन तक पहुंची पूरे इलाके में हलचल मच गई। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और जमीन की जांच शुरू कर दी। प्रशासन को की गई शिकायत में आरोप था कि पंचायत और स्कूल के लिए चिन्हित भूमि पर लोगों ने पक्के मकान और दुकानें बनाकर कब्जा जमा लिया है।
मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि इस जमीन पर करीब 25-30 से ज्यादा दुकानें और 15-20 पक्के मकान खड़े हैं। कई जगहों पर व्यावसायिक गतिविधियां भी चल रही थीं तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक पैमाइश कर ली गई है। लाल निशान लगाकर चिन्हित किया गया है। वहीं शाम तक लेखपाल विस्तृत गणना पूरी करेगा , जिससे यह स्पष्ट होगा कि यहां कितने मकान कितनी दुकानें और कितने परिवार रह रहे हैं।
कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
उन्होंने आगे कहा कि कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और उनके बयान सुनने के बाद अगली कानूनी कार्रवाई होगी। बता दें कि प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस जमीन पर कब्जा पाया गया है वह सरकारी रिकॉर्ड में सार्वजनिक उपयोग के लिए दर्ज है, अगर जांच में कब्जा अवैध साबित हुआ तो प्रशासन अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है।
फिलहाल पूरे मामले पर प्रशासन की पैनी नजर है। संभल में अवैध कब्जे को लेकर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है। संभल तहसील क्षेत्र के हयात नगर इलाके में भी प्रशासन ने अवैध रूप से सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही दुकानों पर बुलडोजर चलवाया था तो वहीं रायसत्ती और दीपा सराय तथा आर्य समाज रोड पर भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखने को मिला था। हालांकि संभल जिला प्रशासन लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!