TRENDING TAGS :
Sambhal News: तेंदुए की दस्तक से 20 गांवों में दहशत, पिंजरे-कैमरे लगाकर वन विभाग ने शुरू की घेराबंदी
Sambhal News: 29 जुलाई को पहली बार तेंदुए को खेतों के पास देखा गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
तेंदुए की दस्तक से 20 गांवों में दहशत (photo: social media )
Sambhal News: जिले के असमोली थाना क्षेत्र के सैदपुर जसकोली गांव में एक जंगली तेंदुए की मौजूदगी ने स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। 29 जुलाई को पहली बार तेंदुए को खेतों के पास देखा गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। अब तक तेंदुआ 20 से अधिक गांवों में देखे जाने की खबरों से लोगों में दहशत व्याप्त है।
तेंदुए की मौजूदगी के चलते बच्चों और महिलाओं का अकेले बाहर निकलना बंद हो गया है। ग्रामीण किसान खेतों में जाने से बच रहे हैं। शुरुआती अनदेखी के बाद अब वन विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है। मुरादाबाद वन परिक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक रमेश कुमार और संभल की डीएफओ प्रीति यादव ने गांव का निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा की।
वन विभाग की रणनीति:
तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। विभाग ने दो पालियों में चार-चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था की है। डिप्टी रेंजर मनीष कुमार और वनरक्षक आशुतोष देवल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
वन दरोगा मोहित कुमार यादव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरों में मांस रखा जा रहा है और कैमरों के माध्यम से उसकी मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। अब तक तेंदुए को विभिन्न गांवों में दो-तीन बार देखे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिससे यह अनुमान है कि वह लगातार मूव कर रहा है।
विभाग की सलाह:
वन विभाग ने ग्रामीणों से बच्चों को अकेला न छोड़ने, जंगल की ओर अकेले न जाने, और कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। हालांकि तेंदुए की वजह से गांवों में भय का माहौल है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!