×

Siddharthnagar News: चार साल बाद मिला इंसाफ, पीड़ित राम विजय को जमीन पर दिलाया गया कब्जा

Siddharthnagar News: मामला बर्डपुर 9 टोला कटया गांव का है, जहां राम विजय पुत्र जंगी और हरिराम पुत्र भदही के बीच गाटा संख्या 89, रकबा 2170 वर्ग मीटर जमीन को लेकर बीते चार वर्षों से विवाद चला आ रहा था।

Intejar Haider
Published on: 22 July 2025 6:28 PM IST
Siddharthnagar News
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर के निर्देश पर उप जिलाधिकारी डॉ. संतराज सिंह बघेल ने वर्षों से लंबित चल रहे भूमि विवाद का सफल निस्तारण करते हुए पीड़ित व्यक्ति को उसकी जमीन पर कब्जा दिलवाया। यह कार्रवाई प्रशासन की सक्रियता और न्यायप्रियता का प्रमाण बनी।

मामला बर्डपुर 9 टोला कटया गांव का है, जहां राम विजय पुत्र जंगी और हरिराम पुत्र भदही के बीच गाटा संख्या 89, रकबा 2170 वर्ग मीटर जमीन को लेकर बीते चार वर्षों से विवाद चला आ रहा था। राम विजय लगातार तहसील और थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा था। हरिराम अपने भाइयों के साथ मिलकर राम विजय को भूमि पर कब्जा करने से रोक रहा था।

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की और सोमवार को उप जिलाधिकारी डॉ. संतराज सिंह बघेल की उपस्थिति में मौके पर जाकर भूमि का कब्जा राम विजय को दिलवा दिया गया। इस दौरान थाना कपिलवस्तु के थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक मधुसूदन यादव, क्षेत्रीय लेखपाल दीपक जायसवाल और वार्ड नंबर 7 के सभासद राजकुमार चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे। पीड़ित राम विजय ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि चार वर्षों की भागदौड़ और पीड़ा के बाद आज उन्हें न्याय मिला है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य लोगों में भी प्रशासन के प्रति विश्वास और उम्मीद मजबूत हुई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!