TRENDING TAGS :
Bahraich News: कैसरगंज में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल
Bahraich News: बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी।
Bahraich News
Bahraich News: आज 22.09.2025 को प्रातः करीब 5:20 बजे थाना कैसरगंज पुलिस व जनपद की एसओजी टीम क्षेत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु संयुक्त कांबिंग कर रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि गांव सराय कनहर की तरफ से एक बदमाश हाथ में असलहा लिए आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल सराय कनहर मार्ग पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया।
रोकने पर व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए छिपकर अपनी जान बचाई और बदमाश को आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी, किंतु उसने पुनः फायर करने का प्रयास किया। मजबूर होकर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिससे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा।
घायल बदमाश को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मुल्कराज पुत्र श्याम बिहारी निवासी रायपुर थाना बौडी, जनपद बहराइच बताया। जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, नाल में फंसा एक खोखा कारतूस तथा जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी कैसरगंज भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल, बहराइच रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर थाना कैसरगंज पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे और क्षेत्र में सघन कांबिंग की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!