TRENDING TAGS :
Bahraich News: बहराइच में भेड़िए का खौफ: बच्ची की मौत, वृद्धा घायल और मवेशियों पर हमले से गांव सहमा
Bahraich News: ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम कॉम्बिंग में जुटी, रातभर पहरा दे रहे लोग
Bahraich News
Bahraich News: बहराइच जिले में एक साल बाद फिर से भेड़िए का आतंक लौट आया है। बुधवार दोपहर कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकली गांव में भेड़िए ने घर के सामने बंधे मवेशी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बभननपुरवा में मुखिया के घर के सामने बंधी बकरी को जबड़ों में दबाकर घसीट ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर और लाठी-डंडों से हांका लगाकर भेड़िए को खदेड़ा, जिसके बाद वह बकरी को छोड़कर भाग निकला।
यहां का खौफ यहीं नहीं थमा। कुछ दिन पहले इसी गांव में भेड़िए ने मां की गोद से तीन महीने की बच्ची को उठाकर मौत के घाट उतार दिया था। अगले दिन बच्ची का शव खेत से बरामद हुआ। इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों के दिलों में डर घर कर गया है।गुरुवार देर रात भेड़िए ने एक और हमला कर 60 वर्षीय शिव प्यारी नामक वृद्धा को बुरी तरह घायल कर दिया। महिला घर के पीछे गई थीं तभी भेड़िए ने उन पर हमला कर कंधा बुरी तरह नोच डाला। ग्रामीणों की चीख-पुकार पर भेड़िया खेतों की तरफ भाग निकला। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल महसी क्षेत्र में भी भेड़िए ने कोहराम मचाया था। उस दौरान करीब 10 मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया था और 50 से ज्यादा हमलों की घटनाएं दर्ज हुई थीं। अब एक साल बाद फिर भेड़िए की वापसी से गांव के ज़ख्म हरे हो गए हैं।ग्रामीण रातभर लाठी-डंडों के साथ हांका लगाकर पहरा दे रहे हैं ताकि बच्चों और मवेशियों को बचाया जा सके। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कॉम्बिंग शुरू कर दी, लेकिन अब तक भेड़िए को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। दिनदहाड़े भेड़िए की मौजूदगी से गांव में दहशत का माहौल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!