TRENDING TAGS :
Mahoba News: रेलवे ट्रैक पर बकरियों को बचाने में गई किसान की जान, महोबा में दर्दनाक हादसा
Mahoba News: जब वह अपनी बकरियों को रेलवे ट्रैक पार करने से रोकने की कोशिश कर रहा था। घटना में एक बकरी की भी मौत हो गई।
रेलवे ट्रैक पर बकरियों को बचाने में गई किसान की जान (photo: social media )
Mahoba News: महोबा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र स्थित बम्होरी खुर्द गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसे में एक किसान की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बकरियों को रेलवे ट्रैक पार करने से रोकने की कोशिश कर रहा था। घटना में एक बकरी की भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 48 वर्षीय किसान लाल सिंह यादव, पुत्र शिव प्रसाद, शनिवार को खेत में अपनी बकरियों को चरा रहा था। इसी बीच मौसम ने करवट ली और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए बकरियां बेतरतीब भागती हुई पास से गुजर रहे झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ीं। लाल सिंह उन्हें रोकने के लिए दौड़ा, लेकिन तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया।
ट्रेन से टकराते ही किसान और एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। लाल सिंह अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना पर कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा व आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि उनका जीवन कुछ हद तक संभल सके। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डम्पर ने मारी टक्कर
महोबा जनपद के चरखारी कस्बे के वार्ड रूपनगर में स्थित कान्हा गौशाला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने गौशाला की बाउंड्री वाल में जोरदार टक्कर मार दी। जब लोधी कंस्ट्रक्शन का डंपर (UP 91 T 6790) नशे की हालत में चालक द्वारा चलाया जा रहा था। चालक सुभाष पुत्र लालाराम, निवासी ग्राम बसौठ, तेज गति से पुलिया को रौंदते हुए सीधे गौशाला की दीवार से जा टकराया, जिससे बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया क्योंकि दीवार के पास से ही हाईटेंशन विद्युत लाइन का खंभा गुजरता है, जो महज कुछ इंच की दूरी से बच गया। यदि वह पोल चपेट में आ जाता, तो गंभीर जानमाल की क्षति हो सकती थी। घटना के बाद मोहल्ले वासियों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। घटना के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा विभाग के चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी एवं सभासद प्रतिनिधि गर्जन सिंह बुंदेला तथा बुंदेलखंड किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पाठक मौके पर पहुंचे। दोनों संगठनों ने डंपर चालकों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संकीर्ण मार्ग पर लगातार भारी भरकम ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गौरक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस मार्ग से डंपर और ट्रकों का आवागमन बंद नहीं किया गया, तो वे गौरक्षा आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे।
बहरहालज इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमरजीत ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई गौशाला की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है और वे जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!