Lakhimpur Kheri News: ट्रेन से कटकर दो गोवंशों की मौत, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

Lakhimpur Kheri News: गोला में ट्रेन की चपेट में आने से दो गोवंशों की मौत, हिन्दू संगठनों में आक्रोश, रेलवे पर लापरवाही का आरोप।

Sharad Awasthi
Published on: 25 July 2025 3:50 PM IST
Two cows killed by train cut, anger in Hindu organizations
X

ट्रेन से कटकर दो गोवंशों की मौत, हिन्दू संगठनों में आक्रोश (Photo- Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: गोलागोकर्णनाथ (खीरी): धार्मिक नगर छोटीकाशी गोला में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब लालकुआं से वाराणसी जा रही ट्रेन संख्या 05030 से दो गोवंशीय पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रेलवे ट्रैक पर हुई, जिससे हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे संगठन के पदाधिकारी

राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिला उपाध्यक्ष गौरक्ष अनूप गुप्ता को जब इस दुर्घटना की सूचना मिली, तो वे अपने कई साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दो गोवंशों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी और एक गोवंश का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ था।

अनूप गुप्ता ने प्रशासन को सूचना देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उनकी सक्रियता से प्रशासन हरकत में आया और उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस एवं रेलवे स्टेशन अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की व्यवस्था

प्रशासन ने मृत गोवंशों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराने के निर्देश दिए। रेलवे विभाग ने पशु चिकित्सा कार्यालय को लिखित पत्र भेजा और स्टेशन मास्टर द्वारा मंगाई गई जेसीबी मशीन से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कराई गई।

रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

हिंदू संगठनों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब गोवंशों की मौत रेलवे की लापरवाही से हुई हो। इससे पहले भी अलीगंज फाटक पर एक गोवंश की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई थी। अनूप गुप्ता ने आरोप लगाया कि रेलवे की लापरवाही से पूर्व में भी यूरिया खाद खाकर कई गोवंशों की मौत हो चुकी है।

एक अन्य हादसे में वाहन की टक्कर से भी हुई मौतें

लखीमपुर जिले के छाउछ चौराहे पर एक चार पहिया वाहन (UP32GB0196) की टक्कर से तीन गोवंशों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हिंदू संगठनों ने इस मामले में भी जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान मौके पर मौजूद प्रमुख कार्यकर्ताओं में अंकित ठाकुर, जीतू हिंदू, मोहित राठौर (नगर अध्यक्ष), विकास सोनी (नगर उपाध्यक्ष), नीरज तिवारी, अनिल यादव, शिव कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!