TRENDING TAGS :
Bahraich Wolves Attack: भेड़ियों का आतंक, सीएम योगी ने दिए शूट एट साइट का आदेश
Bahraich Wolves Attack: कैसरगंज में भेड़ियों के हमले से ग्रामीणों में दहशत जारी है। भेड़ियों देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।
सीएम योगी ने दिए शूट एट साइट के आदेश, भेड़ियों के हमले से ग्रामीणों में आतंक (Photo- Newstrack)
Bahraich Wolves Attack: बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कैसरगंज क्षेत्र के कई गांवों में बीते दिनों भेड़ियों ने हमला कर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जबकि कुछ लोगों की जान भी चली गई। इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया और कैसरगंज पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की।
सीएम योगी ने वन विभाग को दिए आदेश
सीएम योगी ने वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भेड़ियों को हर हाल में पकड़ा जाए और यदि पकड़ना संभव न हो तो उन्हें देखते ही गोली मार दी जाए। उन्होंने ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कहते हुए पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमें बनाने के आदेश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित गांवों में जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद उनके साथ खड़ी है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की ये मांग
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपनी समस्याएं साझा कीं और सुरक्षा की मांग की। योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी कीमत पर ग्रामीणों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में एक ओर जहां पीड़ित परिवारों को थोड़ी राहत मिली है, वहीं प्रशासन अब भेड़ियों को खत्म करने की कार्ययोजना पर तेजी से काम कर रहा है।
भेड़ियों ने ली मासूमों की जान बहराइच में कई महीनों से भेड़िये का आतंक जारी है। भेड़िये ने अब तक 4 मासूम बच्चों की जिंदगी निगल ली है। वहीं 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!