TRENDING TAGS :
Bahraich News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक, सीएम योगी ने अब जाकर लिया ये अहम फैसला
Bahraich News: बहराइच में पिछले काफी समय से भेड़ियों का आतंक कामय है। यहां बच्चों की हिफाजत के लिए रातभर महिलाएं खुद लाठी-डंडे लेकर पहरा देती हैं।
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के ग्रामीण इलाके इन दिनों दहशत के साये में हैं। यहां भेड़ियों के लगातार हमलों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। हालात इतने भयावह हैं कि बच्चों को बचाने के लिए महिलाएं खुद हथियार उठाकर पहरेदारी कर रही हैं। फरसा, लाठी और डंडा लिए ये महिलाएं रात-रातभर जागकर अपने घर-परिवार की सुरक्षा कर रही हैं। इस बीच अब लगातार हमलों और बढ़ती दहशत को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया और वह आज दोपहर मंझारा तौकली पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
भेड़ियों ने ली मासूमों की जान
बहराइच में कई महीनों से भेड़िये का आतंक जारी है। भेड़िये ने अब तक 4 मासूम बच्चों की जिंदगी निगल ली है। वहीं 18 से ज्यादा लोग गंभीर और मामूली रूप से घायल हुए हैं। मझारा तौकली इलाके के लगभग एक दर्जन गांव, बभनन पुरवा, भिरगू पुरवा, बाबा पटाव, देवनाथ पुरवा और गांधीगंज समेत कई बस्तियां भेड़ियों के हमलों की चपेट में हैं। सुनसान इलाकों से निकलकर ये खूंखार जानवर सीधे बच्चों को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि रात होते ही भेड़िए घरों तक घुस आते हैं और हमला कर देते हैं।
गांव की महिलाओं ने संभाला मोर्चा
भेड़िये से सबसे डर ग्रामीण इलाकों में वहां रह रहे बच्चे और उनकी माताओं को है। लेकिन डर के बावजूद महिलाएं अब सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले चुकी हैं। गांव की मीना देवी बताती हैं कि कुछ दिन पहले उनके बच्चों पर भेड़िए ने हमला कर दिया था। लाठी-डंडों से बड़ी मुश्किल से बच्चों को बचाया जा सका। इसी वजह से अब रातभर महिलाएं फरसा और लाठी लेकर पहरा देती हैं।
इसी तरह चंद्रकांती ने भी बताया कि लाठी-डंडों से ही उन्होंने भेड़िए के हमले से अपनी जान बचाई थी। उसके बाद से पूरा परिवार रात में कमरे में बंद हो जाता है और महिलाएं बाहर चौकसी करती हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से भेड़ियों का आतंक जारी है लेकिन प्रशासन और वन विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि महिलाओं और ग्रामीणों को खुद हथियार उठाने पड़े हैं। उनका कहना है कि जब तक इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़कर पिंजरे में कैद नहीं किया जाता, चैन की नींद संभव नहीं है।
सीएम योगी का बहराइच दौरा
बहराइच में भेड़िए के आंतक मामले पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। आज दोपहर को सीएम योगी मंझारा तौकली पहुंचेंगे, जहां वो पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और वन विभाग एवं प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे।
सीएम योगी का कार्यक्रम दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर गांधी गंज मैदान से शुरू होगा। इससे पहले प्रशासनिक अमला रातभर तैयारियों में जुटा रहा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल और जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी समेत तमाम अधिकारी मौके पर निरीक्षण करते रहे।
पीड़ितों को मिलेगी मदद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे। इसके साथ ही सरकार की ओर से सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। उम्मीद है कि इस दौरे के बाद वन विभाग और प्रशासन भेड़ियों को पकड़ने के लिए और सख्त कदम उठाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!