Bahraich News: कुवैत से लौट रहे पति को एयरपोर्ट लेने जा रही पत्नी की सड़क हादसे में गई जान, ड्राइवर की भी हुई मौत

Bahraich News: एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर बोलेरो को रौंदते हुए सड़क के किनारे बने एक मकान में घुस गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 1 May 2025 1:37 PM IST
Bahraich road accident
X

कुवैत से लौट रहे पति को एयरपोर्टलेने जा रही पत्नी की सड़क हादसे में गई जान   (photo: social media )

Bahraich News: कुवैत से लौट रहे पति को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव करने जा रही पत्नी की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में 6 साल के बेटे और सास-ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतका महिला और ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल बहराइच जनपद का एक परिवार अपने बेटे को लेने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट जा रहा था, जो कुवैत से वापस आ रहा था। बोलेरो में सवार परिवार में लड़के के माता-पिता, उसकी पत्नी और 6 वर्षीय बेटा शामिल थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर बोलेरो को रौंदते हुए सड़क के किनारे बने एक मकान में घुस गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया।

ड्राइवर और महिला की मौत

हादसे के बाद के चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और घायल कार सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जिसमें से ड्राइवर और महिला की मौत तो मौके पर ही हो गई थी। वहीं सास-ससुर और 6 वर्षीय बेटे की हालत काफी नाजुक दिखाई दे रही थी, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही दोनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में पांच लोगों की गई जान

बता दें, बहराइच में सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं और आए दिन लोगों की जान जा रही है, लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन किसी न किसी की सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आती है। हाल ही में कैसरगंज क्षेत्र में एक राइस मिल के पास हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया था।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!