Bareilly News: गरीब परिवार को अब तक नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ, अधिकारीयों के चक्कर लगाते हुए परेशान, सीएम पोर्टल पर की शिकायत

Bareilly News: गांव की रहने वाली गरीब महिला पार्वती अपने परिवार के साथ लकड़ी के बने ठाठ पर पन्नी डालकर गुजर-बसर करने को मजबूर है।

Sunny Goswami
Published on: 1 May 2025 11:49 AM IST
Bareilly ki taza khabar
X

गरीब परिवार को अब तक नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ   (photo: social media )

Bareilly News: केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्का घर देने के लिए संभव प्रयास कर रही है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और संवेदनहीनता के कारण कई गरीब परिवार जीरो पावर्टी और आवास प्लस सर्वे से वंचित रह सकते हैं और पीएम आवास का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा, कुछ गांवों में राजनीतिक वैमनस्यता भी इस कार्य में बाधा बन रही है, जिससे योजना की सफलता प्रभावित हो सकती है।

मीरगंज विकास क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में आवास से जुड़ा एक मामला सामने आया है। गांव की रहने वाली गरीब महिला पार्वती अपने परिवार के साथ लकड़ी के बने ठाठ पर पन्नी डालकर गुजर-बसर करने को मजबूर है। पार्वती ने मुख्यमंत्री को शिकायत में बताया कि उसने ग्राम पंचायत सचिव के कहने पर जनसुनवाई पोर्टल पर पीएम आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन आज तक न तो ग्राम पंचायत अधिकारी और न ही किसी अन्य टीम ने उनके घर तक सर्वे करने के लिए आना उचित समझा और न ही किसी जिम्मेदार ने उन्हें कोई जानकारी दी। इससे पीएम आवास का लाभ मिलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं।

कई परिवार इसी समस्या का सामना कर रहे

इस तरह के कई और भी परिवार हैं जो इसी समस्या का सामना कर रहे हैं। गांव निवसी निर्मला पत्नी महेश पाल जाटव, नेहा पत्नी सकलैन मियां, उर्मिला देवी, नसरीन पत्नी फिदा हुसैन व नसरीन पत्नी अखलाक, फरीन पत्नी मुकर्रम अली और नसीम जहां पत्नी साबिर रजा हैं। यह परिवार बहुत ही गरीबी की दशा में जर्जर झोपड़ियों मेंं निवास कर रहे हैं। सीएम से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि पीएम आवास हेतु सर्वे की 30 अप्रैल गुज़र चूका है लेकिन अभी तक उनके घरों की ओर कोई भी सरकारी टीम सर्वे हेतु नहीं गई। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर उनके घरों की आवास प्लस के तहत टीम भेजकर सर्वे कराये जाने की मांग उठाई है। जिससे कि आवास का लाभ हांसिल हो सके।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!