Etawah News: पत्रकार ने भाजयुमो पदाधिकारियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप, की कार्रवाई की मांग

Etawah News: जिले के भरथना में भाजयुमो पदाधिकारियों द्वारा पत्रकार से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा मीडियाकर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक से मिलकर रोष जताया।

Ashraf Ansari
Published on: 1 May 2025 10:56 AM IST (Updated on: 1 May 2025 12:06 PM IST)
etawah news
X

etawah news

Etawah News: भरथना क्षेत्र के पत्रकार एकजुट होकर कोतवाली में पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली प्रभारी से मिलने पहुंचे पत्रकार

इटावा जिले के भरथना में भाजयुमो पदाधिकारियों द्वारा पत्रकार से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा मीडियाकर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक से मिलकर रोष जताया। बता दें कि बुधवार को कोतवाली कार्यालय में एसएचओ देवेंद्र सिंह से वरिष्ठ पत्रकारों ने मिलकर भाजयुमो पदाधिकारियो द्वारा पत्रकार का मोबाइल छीनने और धमकाने पर विरोध दर्ज कराया। तो वहीं वरिष्ठ पत्रकार सैयद शाकिर अली, सुबोध श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, संजय शुक्ला ने बताया कि मीडियाकर्मी से बदसलूकी मामले के दोषी भाजयुमो पदाधिकारियो के खिलाफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत भाजपा प्रदेश व जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं को जल्द अवगत कराया जाएगा।

ऐसे बड़ा था मामला

बताते चले कि मंगलवार की शाम को कस्बा के बालूगंज में कार सवार कानपुर देहात के भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सत्यम चतुर्वेदी व दूसरी कार में सवार भाजयुमो औरैया जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर की बाइक सवार अज्ञात युवकों से वाहन में कट मारने को लेकर वाद विवाद की घटना को कवरेज के लिए मौके पर पत्रकार अतुल कुमार के पहुँचने पर दोनों पदधिकारियो द्वारा अपने साथियों की मौजूदगी में उनका मोबाइल छीनकर बदसलूकी की। दूसरे दिन जब पत्रकार ने इस धटना को लेकर औरैया भाजपा जिला अध्यक्ष से फोन पर बात कि तो उन्होंने बताया घटना की हमें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इस घटना से क्षेत्र के पत्रकारों में काफी गुस्सा देखने को मिला।

पत्रकारों ने उठाई मांग

क्षेत्रीय पत्रकारों को कहना है कि हम अपनी जान जोखिम में डालकर खबर को कवरेज करने का काम करते हैं लेकिन लेकिन कुछ लोग पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। ऐसा व्यवहार करने वाले लोगों पर कार्रवाई जरूर की जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story